Amazon to cut thousands Jobs next week: अमेज़न एक बार फिर कंपनी से हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी की अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों की संख्या में करीब 30,000 की कटौती के व्यापक लक्ष्य के तहत अगले हफ्ते नौकरियों में कटौती की योजना है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने अक्टूबर में लगभग 14,000 व्हाइट-कॉलर नौकरियों में कटौती की थी। बता दें समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा पहले रिपोर्ट किए गए 30,000 के लक्ष्य का लगभग आधा हिस्सा था।

Amazon में फिर छंटनी का तूफान! अगले हफ्ते जा सकती है हजारों कर्मचारियों की नौकरी

अगले सप्ताह जा सकती हैं हजारों नौकरियां

सूत्रों के अनुसार, इस बार कुल छंटनी की संख्या भी पिछले साल के लगभग बराबर रहने की उम्मीद है और यह प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो सकती है। उन्होंने अपनी पहचान उजागर न करने का अनुरोध किया क्योंकि वे अमेज़न की योजनाओं पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। अमेज़न के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया।

नेटवर्क की समस्या से परेशान? एक क्लिक में ठीक होगा मोबाइल सिग्नल, जानें आसान तरीका

कंपनी की अमेज़न वेब सर्विसेज़ (Amazon Web Services) में रिटेल, Prime Video और ह्यूमन रिसोर्सेज (People Experience and Technology) डिपार्टमेंट पर असर पड़ने की उम्मीद है। इन सूत्रों ने जानकारी दी कि अमेज़न की योजना में बदलाव हो सकता है।

सिएटल की ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न ने अक्टूबर में की गई नौकरी कटौती को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर के बढ़ते इस्तेमाल से जोड़ा था। कंपनी ने एक इंटरनल लेटर में कहा था, “AI की यह पीढ़ी इंटरनेट के बाद अब तक की सबसे परिवर्तनकारी तकनीक है और यह कंपनियों को पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से इनोवेशन करने में सक्षम बना रही है।”

हालांकि, बाद में सीईओ एंडी जेसी ने कंपनी की तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान विश्लेषकों से कहा कि यह कटौती “असल में न तो वित्तीय कारणों से प्रेरित है और न ही पूरी तरह AI की वजह से।”

इसके बजाय, उनके अनुसार इसकी वजह ‘कंपनी का कल्चर’ है यानी अमेज़न में ज़रूरत से ज़्यादा नौकरशाही हो गई है। उन्होंने कहा, “समय के साथ कर्मचारियों की संख्या पहले से कहीं ज़्यादा हो गई है और मैनेजमेंट में कई लेयर्स भी बढ़ जाती हैं।”

जेसी ने इससे पहले 2025 में कहा था कि AI के इस्तेमाल से मिलने वाली दक्षताओं के कारण आने वाले समय में अमेज़न की कॉर्पोरेट वर्कफोर्स धीरे-धीरे कम होती जाएगी।