Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत बुधवार (13 जनवरी) से शुरू होगी। रिपब्लिक डे के मौके पर आयोजित होने वाली इस ऐनुअल सेल का फायदा प्राइम सब्सक्राइबर्स को 12 घंटे पहले मिल जाएगा। ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला छूट के अलावा ग्राहक बैंक कार्ड के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं। बता दें कि हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान किया है। Flipkart Republic Day Sale की शुरुआत 14 जनवरी से शुरू होगी।

ऐमजॉन पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हालांकि, अगर आपके पास ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription) है जो आप 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ही सेल में शॉपिंग कर सकते हैं। आम यूजर्स को इन डील्स का एक्सेस रात 12 बजे से मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को फ्री वन-डे और टू-डे डिलीवरी का फायदा मिलता है। इसके अलावा ऐमजॉन की म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज का भी मुफ्त एक्सेस मिलता है।

बता दें कि ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

Amazon Great Republic Day Sale: लैपटॉप, टैबलेट पर 75 प्रतिशत तक छूट

ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। जबकि लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट आदि एक्सेसरीज को 75 प्रतिशत तक की छूट पर खरीदा जा सकेगा।

वहीं टीवी, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे होम अप्लायंसेज को सेल में 65 प्रतिशत तक छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। ऐमजॉन का यह भी कहना है कि ग्राहक सेल में अपने पुराने डिवाइस और अप्लायंसेज को एक्सचेंज करके नए प्रोडक्ट ले सकते हैं।