ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आ गई है। सोमवार को शुरू हुई यह सेल 72 घंटे तक यानी तीन दिन तक चलेगी, जहां एक से बढ़कर एक ऑफर दिया जा रहा है। 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाली इस सेल के अंतर्गत अमेजन इंडिया मोबाइल से लेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, किचन, फैशन और अन्य कई कैटेगरी में कम दाम में प्रोडक्ट्स बेच रही है। अमेजन ऐप और वेबसाइट पर दोनों पर ग्रेट इंडि‍यन सेल के तहत ऑफर दि‍ए जा रहे हैं।

प्राइम मेंबर्स और एसबीआर ग्राहकों को खास फायदा-
कंपनी ने कहा कि‍ भारत में प्राइम मैंबरशि‍प प्रोग्राम के लॉन्‍च के साथ सेल के तहत प्राइम मैंबर्स को डील शुरू होने के 30 मि‍नट पहले एक्‍सेस दि‍या जाएगा। यानी यह मैंबर्स 30 मि‍नट पहले ही डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा ये शॉपिंग साइट एसबीआई कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसद और 7.5 फीसद तक का डिस्काउंट देगी।

इस तरह बनें प्राइम मेंबर-
इसके लिए अमेजन की साइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए साइनअप कीजिए। जहां आपको 60 दिनों का ट्रायल दिया जाएगा। ट्रायल खत्म होने के बाद भी अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 499 रुपए/प्रतिवर्ष चार्ज किया जाएगा। हालांकि इसके दाम बढ़ाए भी जा सकते हैं।

Amazon Great Indian Sale 1

 

क्या हैं खास ऑफर्स-
यूं तो सेल के दौरान लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं मगर हम आपको कुछ खास प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कम दाम में खरीद सकते हैं।

1- स्मार्टफोन- Moto G 4 Plus- 14999 रुपए वाला हैंडसेट 14,499 और 12,999 रुपए वाला सेट 12,499 रुपए में मिल रहा है। 24,999 रुपए वाला Xiaomi Mi 5 अब 22,999 में मिल रहा है। वहीं Lenovo Vibe K4 Note price की कीमत 10,999 रुपए है। 47,000 रुपए वाला Samsung Galaxy Note 5 इस समय 36,999 में मिल रहा है।

2. TV- जापानी कंपनी Sanyo का 19,990 रुपए कीमत वाला 32-inch HD Ready LED TV फिलहाल 14,990 रुपए में उपलब्ध है।