Amazon Great Indian Festival: ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट समेत कई प्रोडक्ट पर शानदार डिस्काउंट और डील ऑफर किए जा रहे हैं। बात जब स्मार्टफोन चुनने की हो तो कई लोगों की प्राथमिकता कैमरा तो कई की पहली पसंद बेहतर बैटरी लाइफ होती है। आज के समय में मोबाइल फोटोग्राफी ट्रेंड में है और सॉफ्टवेयर ट्रिक व थोड़ी सी समझदारी के साथ आप बढ़िया क्वॉलिटी की तस्वीर फोन से ही कैद कर सकते हैं। ऐमजॉन सेल में 50MP प्राइमरी कैमरे वाले फोन को 15000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं Samsung Galxy M14 और Lava Blaze 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M14 5G: 12,990 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 12,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। सेल में SBI कार्ड के साथ सैमसंग के इस फोन को लेने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप एक्सचेंज में सैमसंग के इस फोन को लेते हैं तो 12,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर हैं। यह स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सैमसंग के इस किफायती 5जी फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.0 इंटरफेस दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 2 ऐंड्रॉयड अपडेट और 4 सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा सैमसंग ने किया है।

Lava Blaze 5G: 11,999 रुपये

लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल मे 11,999 रुपये में लिया जा सकता है। SBI कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन को 1000 रुपये तक डिस्काउंट पर लेने का मौका है। इसके अलावा ऐमजॉन पर 500 रुपये कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज में फोन लेने पर 11,300 रुपये तक छूट दी जाएगी।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। लावा के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह फोन 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

लावा के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है यानी यूजर्स कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट इस फोन में पा सकते हैं। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इच एचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है।

प्राइम मेंबर्स ने ग्रेट इंडियन सेल शुरू होने के पहले घंटे में हर सेकेंड 75 स्मार्टफोन खरीदे। ऐमजॉन के मुताबिक, पहले 48 घंटे में बिके हर 5 में से 4 स्मार्टफोन 5G रेडी थे। काउंटरपॉइन्ट की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऐमजॉन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रीफर्ड प्लेटफॉर्म बताया गया था।

Amazon Great Indian Festival Sale में वनप्लस, सैमसंग, ऐप्पल प्रीफर्ड ब्रैंड

ऐमजॉन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान बिके कुल स्मार्टफोन में से 75 प्रतिशत ग्राहक टियर 2 और टियर-3 शहरों से थे। पिछले साल की तलना में इस साल सेल में 30000 से ज्यादा रुपये वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में 3 गुना बढ़ोत्तरी हुई। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सबसे ज्यादा वनप्लस, सैमसंग और ऐप्पल के स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया। सेल के पहले 48 घंटे घंटे में हर मिनट 100 से ज्यादा वनप्लस स्मार्टफोन बिके। और सैमसंग के महंगे फ्लैगशिप गैलेक्सी-एस सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री पिछले साल की तुलना में 3 गुना ज्यादा हुई।

इसके अलावा पहले सेल के पहले 48 घंटे में प्रीमियम स्मार्टवॉच की बिक्री पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा हुई है। हर मिनट 10 प्रीमियम एक्टिव नॉइज कैंसलिंग हेडफोन बिके।