Amazon Great Indian Festival Sale 2024 Starting Date: ऐमजॉन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) का टीजर जारी होते ही ऐमजॉन ने भी अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी ने अभी तक सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हर साल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल और ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल एक ही दिन शुरू होती है।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल इस बार 29 सितंबर से शुरू हो रही है। यानी ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का आगाज भी इसी दिन से होगा। हालांकि, अभी तक ऐमजॉन की तरफ से तारीख के खुलासे का इंतजार है।

DSLR को फेल करने आया Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन, इसमें है 50MP सेल्फी कैमरा व 5500mAh बैटरी, चेक करें दाम

बता दें कि ऐमजॉन सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर एक्सेसरीज, होम एंड किचन अप्लायंसेज, फर्नीचर और फैशन समेत कई कैटेगिरी पर शानदार डिस्काउंट व ऑफर मिलते हैं।

गौर करने वाली बात है कि हर बार की तरह इस बार भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में चुनिंदा क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स के जरिए छूट मिलने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि ऐमजॉन की इस सेल में Prime Membership के साथ यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा। हर साल की तरह प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस की भी सुविधा मिलेगी।

IPSOS रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई एक स्टडी से पता चलता है कि इस साल त्योहारों पर खरीदारी को लेकर ग्राहक काफी उत्साहित हैं। सर्वे में शामिल लोगों में से 89% ने बताया कि वे आगामी त्योहारों के लिए कितने उत्साहित हैं। वहीं 71% ने इस त्योहारी मौसम में ऑनलाइन खरीदारी करने का इरादा जताया है।

ऑनलाइन खरीदारी का इरादा रखने वाले लगभग 50% प्रतिभागियों ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में इस साल ऑनलाइन त्यौहारी खरीदारी पर ज्यादा खर्च करेंगे। यह ट्रेंड महानगरों (55%) से लेकर टियर-2 शहरों (10-40 लाख आबादी वाले शहरों में 43%) में देखने को मिला है।
स्टडी से यह भी पता चलता है कि अमेजन भारतीयों के बीच एक सबसे पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जिसमें 73% से अधिक उत्तरदाताओं ने अपनी त्योहारी ज़रूरतों के लिए अमेजन पर भरोसा जताया है।