Best Camera Smartphones: ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आज चौथा दिन है और ऐमजॉन ने दावा किया है कि अब तक ई-कॉमर्स साइट पर 9.5 करोड़ ग्राहक विजिट कर चुके हैं। Amazon Great Indian Festival 2023 Sale में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, एक्सेसरीज, टैबलेट जैसे प्रोडक्ट्स पर बढ़िया कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स, EMI ऑप्शन और कूपन डिस्काउंट भी मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है लेकिन आप बेहतर कैमरा फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह सेल शानदार मौका है। हमने आपके लिए 20000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-ब्रैंडेड स्मार्टफोन चुने हैं। आपको बताते हैं सेल में मिल रहे टॉप-4 ऑफर्स के बारे में…
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। इच्छुक ग्राहक हैंडसेट Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 300 रुपये कैशबैक और 2,200 वेलकम रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके अलावा ऐमजॉन 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.72 इंच LCD डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Vivo T2 5G
वीवो टी2 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन पर 18,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
Vivo T2 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।
Samsung Galaxy M34 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी एक मिड-रेंज फोन है जिसे सेल में छूट पर लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लेने का मौका है। SBI बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट को 1000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 17,000 रुपये तक छूट मिल जाएगी।
Galaxy M34 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Redmi Note 12 5G
रेडमी नोट 12 5जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन को SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,250 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल जाएगा। हैंडसेट पर 18,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
Redmi Note 12 5G में 48 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।