Amazon Great Indian Festival Sale 2022 का आगाज हो गया है। लेकिन फिलहाल 22 सितंबर, 2022 को सेल सिर्फ Prime Members के लिए शुरू हुई ह। जिनके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है वो यूजर्स 23 सितंबर से सेल में मिलने वाले फायदे ले सकेंगे। बता दें कि ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, होम अप्लायंसेज पर डिस्काउंट मिलेगा। ऐमजॉन की इस सेल में Poco, Infinix, Tecno, Samsung, iQOO समेत कई ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स को छूट और ऑफर्स में लिया जा सकेगा।

जिन यूजर्स के पास ऐमजॉन प्राइम की मेंबरशिप है, वे ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 में डील को एक्सेस कर सकते हैं। बता दें कि आम ग्राहकों के लिए सेल गुरुवार रात 12 बजे यानी 23 सितंबर से शुरू होगी। सेल में पहले दिए हर 6 घंटे पर नए ऑफर्स और डील मिलेगी।

Amazon Great Indian Festival Sale 2022

ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2022 के लिए SBI के साथ पार्टनरशिप की गई है। और SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा फेस्टिव सेल में चुनिंदा प्रोडक्ट के लिए लिमिटेड-टाइम लाइटनिंग डील भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा, ऐमजॉन ने स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। सेल में सैमसंग, आईक्यू, ऐप्पल, रियलमी समेत दूसरे ब्रैंड्स के फोन को सस्ते में लेने का मौका है। इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा ले सकते हैं।

पॉप्युलर स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और कंप्यूटर कंपोनेंट पर डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक इन प्रोडक्ट पर 75 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं।

11 लाख सेलर्स और 2 लाख लोकल स्टोर्स

द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में11 लाख से अधिक सेलर्स के साथ खरीदारी का मौका है। Amazon.in पर कस्‍टमर्स को करोड़ों प्रोडक्‍ट उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें भारतीय एसएमबी और लोकल स्‍टोर्स के यू‍नीक प्रोडक्‍ट शामिल हैं। कस्‍टमर्स खरीदारी करके, मिनी टीवी पर मुफ्त एंटरटेनमेंट वीडियो देखकर, फनजोन पर गेम खेलकर और ऐमजॉन पे का उपयोग करके वर्चुअल “डायमंड्स” कमा सकते हैं, और उन्हें कैशबैक के लिए रिडीम कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि Flipkart पर भी 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days Sale का आयोजन किया जा रहा है। और Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल 22 सितंबर से ही शुरू हो गई है।