Amazon Great Indian Festival Sale 2022: Amazon India पर आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी सेल का ऐलान आखिरकार कर दिया गया है। Amazon Great Indian Festival Sale 2022 के बारे में कंपनी ने जानकारी देना शुरू कर दिया है। बता दें कि ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को हर साल फेस्टिव सीजन के आसपास सितंबर/अक्टूबर में आयोजित किया जाता है और यह कंपनी द्वारा आयोजित होने वाली साल की सबसे बड़ी सेल होती है। पिछले साल ऐमजॉन पर 3 अक्टूबर को सेल शुरू हुई थी, लेकिन लगता है कि इस बार सितंबर में ही सेल की शुरुआत हो जाएगी।
अभी ऐमजॉन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने सेल से जुड़े टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं। इसलिए उम्मीद है कि इसी महीने सेल शुरू होगी।
गौर करने वाली बात है कि ऐमजॉन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days इसी समय आयोजित की जाती है।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Card Offers
आने वाले ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए ऐमजॉन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है। यानी सेल में SBI कार्ड के साथ खरीदारी करने पर छूट मिलेगी। ऐमजॉन ने अभी डिस्काउंट जैसे कि प्रतिशत, न्यूनतम ट्रांजैक्शन वैल्यू और अधिकतम डिस्काउंट अमाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। हालांकि, अधिकतम कार्ड डिस्काउंट 1,500 रुपये मिलने की उम्मीद है।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022
हर बार की तरह, इस बार भी ऐमजॉन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 प्राइम ग्राहकों के लिए 24 घंटे जल्दी शरू होगी। बता दें कि प्राइम सब्सक्राइबर्स को आम ग्राहकों की तुलना में डील और डिस्काउंट का एक्सेस पहले मिल जाता है।
उम्मीद है कि ऐमजॉन पर आयोजित होने वाली इस सेल में प्रीमियम, मिड-बजट और बजट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी जैसी एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा फैशन, होम अप्लायंसेज समेत कई दूसरी कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर भी इस सेल में छूट दी जाएगी।