Amazon Great Indian Festival 2022 सेल की तारीख का ऐलान आखिरकार कर दिया गया है। ई-कॉमर्स दिग्गज अपनी सालाना सेल की शुरुआत 23 अगस्त से करेगी। ऐमजॉन सेल के दौरान, ग्राहक स्मार्टफोन, वियरेबल, होम अप्लायंसेज, फैशन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट पा सकते हैं। ऐमजॉन ने कुछ Kickstarter डील का ऐलान कर दिया है।
इसके साथ ही ऐमजॉन ने चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए कैशबैक ऑफर्स का भी खुलासा कर दिया है। इस सेल में ऐमजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स को खास फायदे मिलेंगे जिनमें जल्दी डिलीवरी,डील का अर्ली एक्सेस जैसे फायदे मिलेंगे। ऐमजॉन ने पुष्टि कर दी है कि सेल में फोन, एक्सेसरीज, लैपटॉप और कम्प्यूटर एक्सेसरीज पर डील और डिस्काउंट मिलेंगे।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Date
ऐमजॉन पर 23 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 का आयोजन होगा। नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले मिडनाइट में शुरू हो जाएगी। प्राइम मेंबर्स को सेल मे मिलने वाली डील और ऑफर्स का एक्सेस 22 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Offers
ऐमजॉन ने ऐलान कर दिया है कि SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ सेल में शॉपिंग करने पर छूट मिलेगी। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स या दूसरे सामान की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट एसबीआई कार्ड के साथ मिल जाएगा। सेल में कार्ड के साथ अधिकतम डिस्काउंट 1750 रुपये तक है।
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 Kickstarter Deals
बात करें किकस्टार्टर डील की तो ऐमजॉन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले इसकी जानकारी दे दी है। ये डील 9 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं और 25 सितंबर तक लाइव रहेंगी। इन डील के तहत Tecno Pop 5 LTE, OPPO A54, Realme Narzo 50i और iQOO 9 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।
इस सेल में iQOO 9 5G स्मार्टफोन को 39,990 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा 10 प्रतिशत डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) भी है। सेल में iQOO Z6 Pro 5G को 23,999 रुपये में लिया जा सकता है। सेल में एसबीआई कार्ड के जरिए डिवाइस लेने पर 1,750 रुपये तक छूट मिल जाएगी।
इसके अलावा सेल में रेडमी नोट 11 4जी स्मार्टफोन को 500 रुपये की छूट में लिया जा सकता है। फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा रेडमी 10 प्राइम 2022 को सेल में 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। SBI कार्ड के जरिए हैंडसेट खरीदने पर 750 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
Tecno Spark 9 स्मार्टफोन किकस्टार्टर डील के तहत 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
realme narzo 50i स्मार्टफोन को सेल में 6,999 रुपये में खरीदने का मौका है। सेल में एसबीआई कार्ड के जरिए 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी। फोन में 5000mAH बैटरी दी गई है।