Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज समेत कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। ऐमजॉन ने सेल के लिए SBI के साथ साझेदारी की है। और सेल में एबीआई कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे फायदे भी सेल में मिल रहे हैं।

हम आपको बता रहे हैं सेल में मौजूद कुछ टॉप-डील और डिस्काउंट वाले अलग-अलग ब्रैंड्स के स्मार्टफोन के बारे में। Apple, Samsung, OnePlus, Oppo, Vivo के इन फोन को ऐमजॉन से फिलहाल छूट में खरीदा जा सकता है।

iPhone 12

ऐमजॉन सेल में आईफोन 12 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इससे पहले यह फोन 70,900 रुपये में लिस्टेड था। एसबीआई बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा। यानी आईफोन 12 64 जीबी वेरियंट 39,999 रुपये में आपका हो सकता है। वहीं 128 जीबी मॉडल को सेल में 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Samsung Galaxy M53 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 34,999 रुपये की जगह 23,999 रुपये में लेने का मौका है। स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले, बैटरी और शानदार कैमरा मिलता है। सैमसंग क यह फोन 5G सपोर्ट वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है।

OnePlus 10 Pro 5G

वनप्लस 10 प्रो 5जी को सेल में 71,999 रुपये की जगह 66,999 रुपये में लिया जा सकता है। SBI कार्ड के साथ फोन 4750 रुपये की छूट के साथ 62,249 रुपये में मिल जाएगा। स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले, बड़े स्पीकर और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स हैं। 10 प्रो स्मार्टफोन 5G बैंड के साथ आता है।

Oppo F21s Pro 5G

ऐमजॉन सेल में ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी स्मार्टफोन पर 6000 रुपये की छूट मिल रही है। स्मार्टफोन को सेल में 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस 5G फोन में 6.43 इंच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में रियर पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 50A Prime

रियलमी नार्ज़ो 50ए प्राइम स्मार्टफोन को सेल में 5000 रुपये की छूट के साथ 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। आमतौर पर यह फोन 13,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। रियलमी नार्ज़ो 50ए प्राइम में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्ज सपोर्ट करती है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G

शाओमी 11 लाइट NE 5G स्मार्टफोन पर ऐमजॉन 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। इस स्मार्टफोन 23,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4250mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y33T

वीवो वाई33टी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन सेल में 17,990 रुपये में खरीदने का मौका है। फोन को एसबीआई क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।