Amazon पर 4 से 8 अगस्त के बीच Great Freedom Festival Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में ई-कॉमर्स साइट पर होम अप्लायंसेज, स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra, Galaxy M14 और OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन को सेल में डिस्काउंट और डील के साथ खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा ग्रेट फ्रीडम सेल में ग्राहक SBI कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 2500 रुपये) पा सकते हैं। इसके अलावा अगर ऐमजॉन से आप पहली बार शॉपिंग कर रहे हैं तो 20 प्रतिशत अतिरक्त कैशबैक भी मिल जाएगा। ग्राहक ेसल में अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं। जानें ऐमजॉन सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहीं टॉप-डील्स के बारे में…
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra)
ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम सेल में सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra के दाम में कटौती की गई है। अपने शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन वाले गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को 17 प्रतिशत के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप और पावरफुल स्नैपड्रैदन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम14 (Samsung Galaxy M14)
ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम सेल में Samsung Galaxy M14 को शानदार डील में लिया जा सकता है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को 18 प्रतिशत की छूट के साथ 15,490 रुपये में लिया जा सकता है।
Galaxy M14 स्मार्टफोन में 6.6. इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1080 x 2408 पिक्सल) है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (OnePlus Nord CE 3)
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 स्मार्टफोन के दाम में कटौती हुई है और डिस्काउंट के बाद इसे 26,998 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 782G मोबाइल प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बता दें कि स्मार्टफोन के अलावा Amazon Great Freedom Sale Day में वायरलेस ईयरबड्स, लैपटॉप, पावर बैंक आदि प्रोडक्ट क ओभी बढ़िया छूट के साथ लिया जा सकता है।
