Amazon Great Freedom Festival Sale में मोबाइल फोन, लैपटॉप से लेकर होम अप्लायंस पर शानदार डील और डिस्काउंट मिल रहा है। ऐमजॉन पर चल रही यह सेल 10 अगस्त, बुधवार तक चलेगी। इस सेल में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है लेकिन ध्यान रहे कि ऐमजॉन के लिस्टिंग पेज पर कुछ प्रोडक्ट के आगे दिख रही कीमतों में बैंक ऑफर भी शामिल रहता है। और जब आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते हैं और पेमेंट करते हैं तो ये बैंक ऑफर्स अप्लाई करने पड़ते हैं। आपको बता रहें हैं OnePlus, Xiaomi से लेकर Samsung के टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में जो 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं और ऐमजॉन से डिस्काउंट पर लिए जा सकते हैं।
Discount on OnePlus Phones
अगर आप वनप्लस का किफायती 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। ऐमजॉन से OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट मिलता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और ऐमजॉन पर 18,999 रुपये में लिस्ट है। यानी 1000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। हैंडसेट को SBI क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट लेने पर 750 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। EMI ट्रांजैक्शन पर 1,250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट है।
वनप्लस 10R स्मार्टफोन मिड-प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 Max प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट को 38,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 80W SuperVOOC चार्जिंग वाला यह फोन 34,999 रुपये में लिया जा सकता है। यानी हैंडसेट पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं 150W फास्ट चार्जिंग वाले फोन को सेल में 43,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। वनप्लस 10R पर भी SBI कार्ड बैंक के साथ ऑफर मिल जाएगा।
Discount offers on Redmi and Xiaomi phones
शाओमी के फोन्स पर शानदार बैंक ऑफर्स सेल में दिए जा रहे हैं। अगर आप 15000 रुपये से कम में 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Redmi Note 11T 5G को सेल में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग, 6GB रैम और डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट को सबसे पहले 16,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। अब हैंडसेट पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा SBI बैंक ऑफर भी है।
शाओमी 11 लाइट एनई स्मार्टफोन भी 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और 64MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। 6 जीबी रैम ऑप्शन को 26,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में लिया जा सकता है। लेकिन बैंक कार्ड के साथ फोन पर 5000 रुपये तक कुल छूट ली जा सकती है। HDFC बैंक कार्ड के साथ फोन को 20000 रुपये से कम दाम में लेने का मौका है।
अगर आप शाओमी के टॉप-ऐंड फोन को लेना चाहते हैं तो शाओमी 11T Pro स्मार्टफोन को 35,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस फोन को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। फोन पर सभी बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
Discount offers on Samsung phones
सैमसंग गैलेक्सी एम13 को 15000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन को 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। एसबीआई बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 750 रुपये जबकि ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ 1,250 रुपये तक छूट मिल जाएगी।
गैलेक्सी एम53 5G को भी ऐमजॉन पर 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को 26,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 2,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) भी मिल जाएगा।