Great Freedom Festival Sale: Amazon Prime Day सेल के खत्म होने के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर एक और सेल की वापसी हो गई है। इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर Amazon India पर Great Freedom Festival सेल का ऐलान कर दिया गया है। ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 5 से 9 अगस्त के बीच शुरू होगी। प्राइम सब्सक्राइबर्स को 24 घंटे पहले सेल का अर्ली एक्सेस मिल जाएगा।

पांच दिन तक चलने वाली सेल के दौरान ऐमजॉन पर कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स पर डील और डिस्काउंट मिलेगा। इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होम अप्लायंसेज और फैशन जैसी कैटिगिरी शामिल हैं।

ऐमजॉन से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर आने वाली सेल में मिलने वाली कुछ बड़ी डील मिलने के भी संकेत दिए हैं।

iPhone 14, OnePlus Nord 3 पर धमाकेदार छूट

ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, Apple iPhone 14 को ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सेल में OnePlus Nord 3, Samsung Galaxy M14 5G, Realme Narzo 60 Pro समेत की दूसरे स्मार्टफोन को भी बंपर छूट पर खरीदा जा सकेगा। ऐमजॉन ने यह भी पुष्टि की है कि आने वाले Redmi 12 5G को भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से में खरीदा जा सकेगा।

स्मार्टफोन के अलावा ऐमजॉन की अपकमिंग सेल में लैपटॉप और एक्सेसरीज पर कुछ और शानदार ऑफर्स मिलेंगे। HP 15s लैपटॉप 38,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि Dell Vostro 3420 लैपटॉप के दाम में भी कटौती की गई है और इसे सेल में 48,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Amazon Great Indian Festival Sale में बजट स्मार्टवॉच, TWS, ऐंड्रॉयड टैबलेट और पावर बैंक जैसे प्रोडक्ट्स को भी डिस्काउंट प उपलब्ध कराया जा सकेगा।