Amazon Great Freedom Festival 2025: ऐमजॉन ने भारत में अपनी ‘Great Freedom Festival 2025’ सेल का ऐलान कर दिया है। अगले महीने से शुरू होने वाली इस सेल में ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा। ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 सेल में स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और ऐमजॉन डिवाइसेज समेत कई कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी। SBI कार्ड के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने के अलावा ग्राहक एक्सचेंज और EMI ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।
ऐमजॉन की Great Freedom Festival 2025 की शुरुआत भारत में 1 अगस्त से होगी। Amazon Prime मेंबर्स को 12 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा।
आपको बता दें कि जिन यूजर्स के पास प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है तो 299 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर मेंबरशिप ले सकते हैं। तीन महीने के लिए 599 रुपये और एक साल के लिए 1499 रुपये देने होंगे। Amazon Prime Shopping Edition के लिए 399 रुपये सालाना फीस है।
Amazon Great Freedom Festival 2025 Offers
बता दें कि ऐमजॉन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी है कि ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल कब तक चलेगी। लेकिन पार्टनर SBI कार्ड है और एसबीआई क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI प्लान का फायदा उठा सकते हैं।
सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और बड़े होम अप्लायंसेज जैसे फ्रिज और वॉशिंग मशीन को आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सेल मे कई लिमिटेड-टाइम ऑफर्स जैसे Trending Deals, 8pm Deals और Blockbuster Deals मिलेंगी।
बता दें कि ऐमजॉन ने हाल ही में 12 से 14 जुलाई के बीच Prime Day Sale 2025 का आयोजन किया था। इस सेल में प्राइम मेंबर्स को कई सारे प्रोडक्ट कैटेगिरीज में एक्सक्लूसिव डील और डिस्काउंट मिलेगा।