Amazon Great Indian Festival और Fipkart Big Billion Days sale में स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप गेमिंग फोन लेना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट सेल में गेमिंग फोन को शानदार डील और डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। Apple, Poco, Motorola के इन फोन पर BGMI, Genshin Impact, Honkai Star Rail, Garena Free Fire समेत दूसरे मोबाइल गेम आसानी से बिना लैगिंग और हैंग के बगैर खेले जा सकते हैं। जानें इन टॉप- गेमिंग फोन के बारे में विस्तार से…

पोको एफ5 (Poco F5)

पोको एफ5 स्मार्टफोन फिलहाल बाजार में मौजूद सबसे बेस्ट मिड-रेंज गेमिंग फोन में से एक है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो Dolby Vision सपोर्ट करती है। प्रोटेक्शन के लिए इस हैंडसेट में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Poco F5 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। इस फोन में 2 ऐंड्रॉयड और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है। इस हैंडसेट में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। कंपनी हैंडसेट पर 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इस फोन में बिना कोई सेटिंग बदले कोई भी गेम 60fps पर आसानी से खेला जा सकता है। अगर आपका बजट कम है और आपकी तलाश एक ऐसे फोन की है जो कुछ साल तक चल जाए तो पोको एफ5 बेस्ट ऑप्शन में से एक है। आप 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले पोको एफ5 को बिना बैंक ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये में लिया जा सकता है।

मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40)

अगर आप IP68 प्रोटेक्शन और बढ़िया गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो मोटोरोला एज 40 एक शानदार ऑप्शन है। Motorola Edge 40 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 778G से थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। फोन में 6.55 इइंच pOLEd पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है।

मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अगर आप स्टॉक-ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आने वाले एक बढ़िया फोन की तलाश में हैं तो मोटोरोला एज 40 को खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है।

रियलमी जीटी2 प्रो (Realme GT2 Pro)

2022 में लॉन्च हुए रियलमी जीटी 2 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 6.7 इंच 2K LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में एक कूलिंग चैम्बर भी है जो कई घंटों तक लगातार गेम खेलने पर भी फोन को गर्म नहीं होने देता।

अगर आप 30000 रुपये से कम में ऐसा गेमिंग फोन चाहते हैं जो हाई सेटिंग पर लेटेस्ट गेम प्ले कर सके और उसमें बढ़िया कैमरा भी मिले तो Realme GT2 Pro एक शानदार ऑप्शन है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को फिलहाल फ्लिपकार्ट से 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऐप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14)

ऐप्पल आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलती है लेकिन रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ तक लिमिटेड है। यह आईफोन iOS 16 के साथ आता है और इसमें 512 जीबी तक नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है।

अगर आप एक ऐसे कॉम्पैक्ट गेमिंग फोन की तलाश में हैं जिसमें सारे मोबाइल गेम, बढ़िया सेटिंग्स पर प्ले हो सकें तो ऐप्पल का यह फोन शानदार ऑप्शन है। इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलती है। हैंडसेट के बेस वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को 56,999 रुपये में बैंक ऑफर्स के बिना खरीदा जा सकता है।

अगर आपका बजट कम है तो हम आपको iPhone 13 को खरीदने की सलाह देंगे। इसमें भी आईफोन 14 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन iPhone 13 में Action Mode जैसे नए फीचर्स नहीं है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन 51,999 रुपये में लिया जा सकता है।

आईक्यू नियो 7 प्रो (iQOO Neo 7 Pro)

अगर आप सबसे वैल्यू-फॉर-मनी गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो iQOO Neo 7 Pro एक बढ़िया ऑप्शन है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

आईक्यू के इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो बढ़िया क्वॉलिटी की फोटो कैप्चर करता है। हैंडसेट में ‘Game Frame Interpolation’ टर्न ऑन रहने पर Genshin Impact जैसे गेम्स 90fps और BGMI 120fps पर प्ले होता है।

आईक्यू नियो 7 प्रो में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है। अगर आप मिड-रेंज गेमिंग फोन चाहते हैं तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये में ऐमजॉन से खरीद सकते हैं।