Amazon, Flipkart Republic Day Sale 2019 Offers, Deals: 26 जनवरी से पहले ऑनलाइन सेल चल रही हैं। अगर आप कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं। दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही है। Flipkart पर चल रही सेल में स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अलग से 10 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल में सैमसंग डेज सेल भी चल रही है। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग डेज सेल 27 जनवरी तक चलेगी।
Amazon पर चल रही सेल की बात करते हैं इस सेल में नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट करके भी इलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं। साथ ही जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी ऑफर चल रहा है। इसके अलावा डेबिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर चल रहा है। अमेजन पर फेशन रिपब्लिक डे सेल भी चल रही है।
Samsung Galaxy S8 को 30,990 रुपए में दिया जा रहा है। इसकी कीमत 49,990 रुपए है। इस फोन को सेल में 19,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है।
अमेजन पर रेडमी 6 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy On8 को 12,990 रुपए में दिया जा रहा है। यह कीमत इस पर मिल रहे 7,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद है। इसे 2,165 रुपए महीने की किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy On 6 को 9990 रुपए में दिया जा रहा है। इस कीमत में इसका 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट मिलेगा। इसमें 5.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसे 1665 रुपए महीने के नॉ कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।