Amazon Fire HD 10 (2023) Tablet launched: ऐमजॉन ने अपनी Fire सीरीज में लेटेस्ट अफॉर्डेबल टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी का नया टैबलेट Amazon Fire HD 10 (2023) है जो फायर एचडी 10 (2021) का अपग्रेड है। इस डिवाइस को बिना कोई ऑफिशियल लॉन्च के चुपचाप ऐमजॉन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट से 13 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। आपको बताते हैं लेटेस्ट ऐमजॉन फायर एचडी 10 (2023) टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Amazon Fire HD 10 (2023): कीमत व उपलब्धता

ऐमजॉन फायर एचडी 10 (2023) टैबलेट को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों वेरियंट की कीमत लॉकस्क्रीन एड्स के साथ क्रमशः 139.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) और 179.99 डॉलर (करीब 15000 रुपये) है। अगर आप टैबलेट में एड्स नहीं चाहते तो आपको इन दोनों टैब के लिए क्रमशः 154.99 डॉलर (करीब 12,800 रुपये) और 194.99 डॉलर (करीब 16,200 रुपये) चुकाने होंगे। ऐमजॉन का यह टैबलेट ब्लैक, लिलैक और ओशन कलर में आता है।

Amazon Fire HD 10 (2023) स्पेसिफिकेशन्स

ऐमजॉन फायर एचडी (2023) टैबलेट में पिछली जेनरेशन वाले टैबलेट की तुलना में कई अपग्रेड किए गए हैं। इस टैबलेट में 10.1 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में चारों तरफ बड़े बेज़ल्स दिए गए हैं। इन बेज़ल्स की मदद से टैबलेट को पकड़ने में आसानी होगी और गलती से टच करने से बचा जा सकेगा।

ऐमजॉन फायर एचडी 10 (2023) में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसका नाम अभी जाहिर नहीं किया गया है। नए टैबलेट में पिछले वेरियंट की तुलना में 25 फीसदी फास्ट परफॉर्मेंस मिलने का दावा है। इस टैबलेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। नया ऐमजॉन टैबलेट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि 2021 में लॉन्च हुए मॉडल में 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया था। फिलहाल टैबलेट की बैटरी क्षमता के बारे में पता नहीं चला है। लेकिन कंपनी ने रीडिंग, ब्राउजिंग, वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने के साथ 13 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलने का वादा किया है। यह टैबलेट 9W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करता है और फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लेता है।

Fire HD 10 (2023) के साथ Amazon Stylus Pen सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि Fire HD Max 11 के बाद यह दूसरा फायर टैबलेट है जो स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है।