Amazon ने एक महीने तक चलने वाली Great Indian Festival सेल के तहत ‘Extra Happiness Days’ का ऐलान कर दिया है। इन ऑफर की शुरुआत हो गई है और कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के पास इस सेल में बढ़िया डिस्काउंट के साथ ‘सभी कैटिगिरी के प्रोडक्ट’ लेने का मौका होगा। Extra Happiness Days के तहत स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट समेत आदि कैटिगिरी में शानदार ऑफर और स्पेशल डील मिलेंगी। Tecno, iQOO और Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर भी सेल में छूट मिलेगी।

एक्स्ट्रा हैप्पिनेस डेज़ सेल के तहत ग्रहक ऐक्सिस बैंक, सिटीबैंक और ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के तहत छूट पा सकेंगे। ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी फायदा सेल में ले सकते हैं।

बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बजाज फिनजर्व और ऐमजॉन पे लेटर सर्विस के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठाया जा सकता है। ऐमजॉन का दावा है कि ग्राहक Amazon Pay UPI के साथ 600 रुपये तक वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं।

‘Diamonds Dhamaaka’

ऐमजॉन ने रिलीज भेजकर कहा है कि ग्राहक सेल में लिमिटेड पीरियड ‘Diamonds Dhamaaka’ में भी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें 1500 रुपये या ज्यादा के बिल पर 150 रुपये कैशबैक मिलेगा। ग्राहक चुनिंदा आइटम पर 750 डायमंड रिडीम कर पाएंगे।

फिलहाल, ऐमजॉन पर बने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पेज पर Amazon Echo प्रोडक्ट और चुनिंदा स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं। वनप्लस 10R 5G को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं आईफोन 12 (64 जीबी) स्टोरेज वेरियंट को 47,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदने का मौका है। 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 12 को 54,490 रुपये में लिया जा सकता है। 10th Gen Kindle को सेल में 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।