Amazon Deals on Laptops: पुराना लैपटॉप बदलने का है विचार तो हम आज आपको 30 हजार से लेकर 65 हजार तक मिलने वाले उन लैपटॉप के बारे में जानकारी देंगे जिनपर ग्राहकों को सबसे ज्यादा छूट मिलेगी। इनमें Acer और Lenovo ब्रांड के लैपटॉप शामिल हैं, बता दें की लिस्ट किए गए इन लैपटॉप पर 41% तक की छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं इन लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में।
Acer Aspire 3 Laptops: यदि आपका बजट 35 हजार रुपये से कम तो आपको इस प्राइस रेंज में ये लैपटॉप अमेजन पर मिल जाएगा, बता दें की इस लैपटॉप पर 26% की छूट मिल रही है।
जी हां, छूट के बाद इस लैपटॉप को 33990 रुपये (एमआरपी 45999 रुपये) में खरीदा जा सकता है, इसका मतलब ग्राहकों को 12009 रुपये की बचत होगी। ये तो हुई बात कीमत की आइए आपको अब इस लैपटॉप के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में बताते हैं।
लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 15.6 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी रैम DDR4, 1 टीबी हार्ड डिस्क, विंडोज 10, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स। लैपटॉप 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इस लैपटॉप का वज़ 1.9 किलोग्राम है।
Lenovo Laptops
यदि आपका बजट 42 हजार से कम है तो इस प्राइस रेंज में आपको लेनोवो का ये लैपटॉप मिल जाएगा। कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 14 इंच (1920X1080 पिक्सल) फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
720p एचडी कैमरा, लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। विंडोज 10 होम के साथ आने वाले इस लैपटॉप का वज़न 1.77 किलोग्राम है।
Lenovo ThinkPad E14 लैपटॉप पर 35 प्रतिशत की छूट मिलेगी, छूट के बाद इस लैपटॉप को ग्राहक 41990 रुपये (एमआरपी 64872 रुपये) में खरीद सकते हैं, इसका मतलब पूरे 22882 रुपये की बचत होगी।
Lenovo Ideapad Slim 3i Laptop
अगर आपका बजट 50 हजार रुपये तक है तो आपको Amazon पर लेनोवो ब्रांड का ये लैपटॉप मिल जाएगा। बता दें की इस लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 15.6 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह एंटी-ग्लेयर के साथ आती है।
लैपटॉप में 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड डिस्क और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, प्री इंस्टॉल्ड एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2019 है। इस लैपटॉप पर 32% की छूट है, छूट के बाद इस लैपटॉप को 50,990 रुपये (एमआरपी 75390 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब इस लैपटॉप पर 24400 रुपये की बचत होगी।
48MP कैमरा वाले OnePlus Nord को सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे पाएं 1000 रुपये का डिस्काउंट
Acer Laptops
ये पतला और लाइट गेमिंग लैपटॉप है, इसमें ग्राहकों को इंटेल कोर आई5-9300एच प्रोसेसर के साथ 15.6 इंच फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है।
इसके अलावा लैपटॉप की कुछ अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड डिस्क और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, विंडोज 10 होम, NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स के साथ 4 जीबी अलग से GDDR5 VRAM ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
Amazon Deals on Laptops: मिलेगी तगड़ी छूट, देखें डील्स (फोटो- अमेज़न)
Acer Nitro 5 लैपटॉप पर 41 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, छूट के बाद इस लैपटॉप को 64990 रुपये (एमआरपी 1,09,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब एमआरपी से पूरे 45009 रुपये की बचत इस लैपटॉप पर हो रही है।
Flipkart Big Billion Day Sale: 70% पेमेंट करके खरीदें नया Samsung स्मार्टफोन, ये है पूरा ऑफर