Amazon Electronics Days sale: अमेजन इंडिया (Amazon India) ने इलेक्ट्रोनिक्स डेज सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल का शुरुआत हो चुकी है और यह 29 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान लैपटॉप, हेडफोन, कैमरा और स्मार्टवॉच और टैबलेट्स की खरीददारी पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
Amazon Electronics Days sale के दौरान Bank of Baroda और Induslnd Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त इंस्टैंड डिस्काउंट मिल रहा है। यानी अगर आप 10,000 रुपये की कीमत वाला सामान खरीदते हैं तो उसमें 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलता है। आइये जानते हैं टॉप ऑफर्स। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप से भेजें होली पर स्पेशल स्टीकर।
Smartwatches Price Offers
शुरुआत स्मार्टवॉच के साथ करते हैं। इस सेल के दौरान Mi watch Revolve वॉच को खरीद सकते हैं, जिसको 8,999 कीमत के साथ लिस्टेड किया गया है। इस वॉच में एमोलेड डिस्प्ले दी है, जो 110 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही Amazfit GTS अभी 7,999 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 12,999 रुपये में लिस्टेड थी।
Headphone Price Offers
boAt Airdopes 441 को 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह इयरबड्स IWP टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो इसे फोन से तुरंत कनेक्ट करने में मदद करती है। इसमें Bluetooth v5.0, 35mAh की बैटरी दी है, जो इसे लगातार 5 घंटे का प्लेबैक उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही एक चार्जिंग केस भी आता है। यह इससे पहले 5999 रुपये की कीमत में लिस्टेड था। इसी के साथ JBL C115TWS इयरफोन 4,499 रुपये में उपलब्ध है।
Gaming Laptop Price Offers
Lenovo Legion 5 गेमिंग लैपटॉप 80,990 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी कीमत पहले 107,690 रुपये थी। साथ ही इस सेल के दौरान nasonic LUMIX G7 कैमरा को 38490 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कई अच्छे स्पेशिफिकेशन से लैस है।
Tablets Price Offers
Samsung Galaxy Tab A7 को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो पहले 20,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड था। Lenovo Tab M10 अभी 13,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इससे पहले 27,000 लिस्टेड था।