Amazfit Pop 3R launched: अमेजफिट ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Amazfit Pop 3R लॉन्च कर दी है। डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में उपलब्ध कराया गया है। इस वॉच में 1.43 इंच एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। वॉच को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ पेश किया गया है। जानें अमेजफिट पॉप 3R स्मार्टवॉच में क्या-कुछ है खास…

Amazfit Pop 3R Features

अमेजफिट पॉप 3R को क्लासिक राउंड मेटैलिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Amazfit Pop 3R को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ पेश किया गया है यानी यूजर्स डायरेक्ट अपनी रिस्ट (कलाई) से ही कॉलि रिसीव और डायल कर सकते हैं। इस वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है जिससे साफ आवाज मिलती है। इसके अलावा आप वॉच में अपने कॉन्टैक्ट, डायल पैड और कॉल हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच में 410×502 पिक्सल हाई रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 330PPI है। वॉच Always-On mode के साथ आती है और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है।

Amazfit Pop 3R में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, योगा आदि शामिल हैं। डिवाइस से रियल-टाइम में ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट, कवर की गई दूरी ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा आप Zepp के साथ अपने डेटा को सिंक करके अपनी डिटेल और परफॉर्मेंस भी चेक कर सकते हैं।

Amazfit Pop 3R को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। इस स्मार्टवॉच से मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिससे डिवाइस को चार्ज करना आसान हो जाता है। स्मार्टवॉच 5ATM तक वॉटर-रेजिस्टेंट है यानी यूजर्स स्विमिंग करते वक्त या वॉक करते वक्त आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Amazfit Pop 3R Price
Amazfit Pop 3R के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरियंट को देश में 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं मेटल स्ट्रैप वेरियंट का दाम 4,999 रुपये है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस के दोनों वेरियंट, लिमिटेड-पीरियड के लिए क्रमशः 3,499 रुपये और 3,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। वॉच की बिक्री 29 जून से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजफिट की ऑफिशियल वेबसाइट (in.amazfit.com) से खरीदा जा सकता है।