Amazfit BIP 6 Launched: Amazfit ने भारत में अपनी नई BIP 6 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। एंट्री-लेवल स्मार्टवॉच सेगमेंट में आई नई अमेज़फिट BIP 6 में बजट दाम में डिस्प्ले क्लैरिटी और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच में HRV ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और दो हफ्ते तक बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इस नई बजट स्मार्टवॉच की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Amazfit BIP 6 specifications

अमेज़फिट BIP 6 में 1.97 इंच बड़ी AMOLD स्क्रीन दी गई है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सूरज की रोशनी में सीधे इस्तेमाल करने पर यूजर्स को कोई परशानी नहीं होगी। इस स्मार्टवॉच में तई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच लाइटवेट ऐल्युमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ आती है। डिवाइस 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है और हर दिन इस्तेमाल के लिए पर्फेक्ट है।

मई-जून-जुलाई की गर्मी में AC को किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए? 99 प्रतिशत नहीं जानते होंगे

BioTracker 6.0 PPG सेंसर के साथ आने वाली Amazfit BIP 6 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) मेजरमेंट, HRV ट्रैकिंग और स्ट्रेस इवैल्युएशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में एडवांस्ड स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं और स्लीप स्टेजेज व ब्रीथिंग क्वॉलिटी की जानकारी मिलती है। फिटनेस के जुनूनी लोगों के लिए इस वॉच में 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग सपोर्ट भी है। इसके अलावा, इस स्मार्टवॉच में आउटडोर वर्कआउट के लिए ऑफलाइन नेविगेशन और राउंड-ट्रिप रूटिंग जैसे फीचर्स भी है।

9340mAh बैटरी, 11 इंच बड़ी डिस्प्ले वाला Oppo Pad SE लॉन्च, जानें कीमत व सारी खासियतें

Amazfit BIP 6 को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो बार-बार डिवाइस को चार्ज करना पसंद नहीं करते। इस वॉच में सिंगल चार्ज के साथ दो हफ्ते तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। इसके अलावा इस वॉच में दूसरे स्मार्ट फीचर्स जैसे on-wrist call answering, voice-to-text का इस्तेमाल करके टेक्स्ट का रिप्लाई करना और Zepp Flow वॉइस असिस्टेंट इंटिग्रेशन के साथ हैंड्स-फ्री कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।

Amazfit BIP 6 price

Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच को भारत में आज यानी 16 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस वॉच की कीमत 7,999 रुपये है। डिवाइस को अमेज़फिट की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया और ऑथराइज्ड ऑफलाइन रिटेलर्स से लिया जा सकता है। इस वॉच को ब्लैक, चारकोल, स्टोन और रेड कलर्स में खरीदा जा सकता है।