यूएस की कंपनी बोस्टन डाइनैमिक्स ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए गूगल के एक ऐसे रोबोट को दिखाया है जो हर घरेलू काम को बड़ी आसानी से निपटा देता है। इस रोबोट को एक कुत्ते की तरह डिजाइन किया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक भी है। कंपनी ने इसे स्पॉट मिनी नाम दिया है।

 

क्या कर सकता है स्पॉट मिनी-

स्पॉट मिनी रोबोट आसानी से सीढ़ियां चढ़ सकता है, टेबल की नीचे घुस सकता है और गर्दन को ऊंचा करके सामान को कूड़ेदान में फेंक सकता है। ऊंची गर्दन के कारण यह जिराफ जैसा भी नजर आता है। यह चलते वक्त सामने आने वाली सभी रुकावटों जैसे कुर्सी, मेज आदि को पार कर लेता है। गलती से अगर यह गिर भी जाए तो खुद ही खड़ा हो जाता है।


रोबोट में 29.5 किलोग्राम का वजन है जो चार्ज होकर 90 मिनट तक दौड़ सकता है। वीडियो में देखिए किस तरह काम करता है स्पॉट मिनी-