Apple iPhone 14 Series से जुड़ी खबरें पिछले कई महीनों से लगातार सामने आ रही हैं। क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक कंपनी नई आईफोन 14 सीरीज के फोन से 7 सितंबर को पर्दा उठा सकती है। ऐप्पल ने हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। अब लॉन्च से पहले नए ऐप्पल स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) पर देखा गया है। BIS लिस्टिंग से आने वाले आईफोन के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि साइट पर लिस्ट डिवाइस, iPhone 14 ही है।
BIS पर लिस्टिंग आईफोन का मॉडल नंबर A2882 है। बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि ग्लोबल लॉन्च के बाद आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू हो जाएगी। आपको बताते हैं iPhon 14 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारी के बारे में सबकुछ…
iPhone 14 Specifications
ऐप्पल आईफोन 14 इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज का एंट्री-लेवल प्रोडक्ट है। जैसा कि हमने बताया कि इस डिवाइस को BIS की वेबसाइट पर देखा गया है। बीआईएस लिस्टिंग से फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मॉडल नंबर A2882 है। पिछले कुछ सालों में आईफोन के दूसरे मॉडल्स को BIS पर लिस्ट किया गया था, जिनमें iPhone XR (A2105), iPhone 11 (A2221), iPhone 12 (A2403) और iPhone 13 (A2633) शामिल हैं। इसलिए माना जा रहा है कि नया लिस्ट फोन आईफोन 14 है।
बता दें कि आने वाले आईफोन मॉडल के लॉन्च में अभी कुछ दिन बचे हैं। अगर रिपोर्ट्स में आई जानकारी सही है तो कंपनी 7 सितंबर को लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। ऐप्पल द्वारा सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
स्टैंडर्ड आईफोन 14 वेरियंट में 6.1 इंच ओलेड डिस्प्ले, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की खबरें हैं। इसके अलावा फोन में फ्रंट कैमरे के लिए एक चौंड़ी नॉच दी जा सकती है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
खबरें हैं कि ऐप्पल आने वाले नए आईफोन मॉडल्स में पिछले साल वाला ए15बायोनिक चिपसेट देगी। वहीं नया ए16 बायोनिक चिपसेट सिर्फ आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही दिया जा सकता है। इसके अलावा नए आईफोन में बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है जो 20W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। आने वाले नए आईफोन में iOS 16 ओएस मिलेगा।