Jio vs Airtel vs Vodafone Idea Cheapest Recarge Plan: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनियां हैं। ये टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को कई अलग-अलग प्राइस कैटेगिरी में रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। इन प्रीपेड में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, मोबाइल डेटा और SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 200 रुपये से कम में आने वाले एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया रिचार्ज के बारे में…
रिलायंस जियो का 198 रुपये वाला प्लान
जियो के 198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। इस प्रीपेड प्लान में 2GB डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 28 जीबी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। 5G नेटवर्क वाले एरिया में ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Surya Grahan 2025 Date: रात 10.59 बजे लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे देखें
इस प्रीपेड जियो प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक 100 एसएमएस हर दिन फ्री भेज सकते हैं। इस रिचार्ज पैक में JioTV और JioAICloud का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।
एयरटेल का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास 200 रुपये से कम में 199 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है। इस रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है।
इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। प्लान की वैलिडिटी दिन है। इस रिचार्ज में 100 SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।
AI Stethoscope: 15 सेकंड में चलेगा दिल की बीमारी का पता, जानें क्या है ‘क्रांतिकारी’ एआई स्टेथोस्कोप
प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट की बात करें तो ग्राहकों को ‘Airtel Warning: SPAM’ की सुविधा मिलती है यानी अपने फोन पर इनकमिंग स्पैम कॉल और SMS रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा Xstream Play की सुविधा भी मिलती है। ग्राहक इस ऐप पर फ्री टीवी शो, मूवी और लाइव चैनल्स देख सकते हैं। बता दें कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।
इस रिचार्ज प्लान में 30 दिनों के लिए फ्री हैलोट्यून्स की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा 12 महीनों के लिए 17000 रुपये की कीमत वाले Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।
वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Vi के पास 200 रुपये से कम में दो अनलिमिटेड रिचार्ज पैक हैं। बात करें 189 रुपये वाले रिचार्ज पैक की तो इसमें अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 1GB डेटा और 300SMS मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 26 दिन है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसा प्रतिएमबी के हिसाब से इंटरनेट खर्च किया जा सकता है।
वहीं बात करें 199 रुपये वाले प्लान की तो इस प्लान में अनलिमिटेड प्लान की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कुल 300SMS की सुविधा मिलती है। प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 50 पैसा प्रति एमबी रह जाती है।