Air India Express Time to Travel Offer: टाटा ग्रुप की किफायती एयरलाइन Air India Express ने ‘Time to Travel’ ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत एयरलाइन 1,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट उपलब्ध करा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरू-चेन्नई (Bengaluru-Chennai), दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) जैसे सभी घरेलू रूट्स पर सस्ता हवाई किराया ऑफर करने की जानकारी दी है।
एयर इंडिया टाइम टू ट्रैवल सेल के तहत 11 जनवरी 2024 तक बुकिंग की जा सकती है। जबकि ट्रैवल करने की अवधि 30 सितंबर 2024 है।
Xpress Ahead के साथ प्रायोरिटी सर्विस
NeuPass रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत Highflyer और Jetsetter बैज वाले मेंबर लॉगइन करने पर Xpress Ahead के तहत प्रायोरिटी सर्विस पा सकते हैं। Tata NeuPass Rewards Program के मेंबर्स 8 प्रतिशत तक NeuCoins भी कमा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें मील, सीट, बैगेज, चेंज और कैंसिलेशन पर लगने वाली फीस आदि पर भी एक्सक्लूसिव डील मिलती हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि लॉयल्टी मेंबर्स, छात्र, सीनियर सिटीजन, SMEs, सैन्य जवान और उन पर आश्रित लोग भी एयरलाइन द्वारा ऑफर किए जा रहे स्पेशल ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं। ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल के तहत ऑफर किए जाने वाले स्पेशल किराए पर टिकट बुक करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के मोबाइल ऐप, वेबसाइट (airindiaexpress.com) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लिमिटेड टाइम तक चलने वाली सेल में बेंगलुरू-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरू-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा जैसे बिजी रूट्स के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।