एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर वाली ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल की घोषणा की है। इस सेल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर स्पेशल किराया ऑफर किया जा रहा है। इस सेल के तहत 16 जनवरी 2026 तक बुकिंग की जा सकती है। जबकि यात्रा की वैधता 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 तक रहेगी।

एयरलाइन के मुताबिक, घरेलू रूट्स पर लाइट फेयर (बिना चेक-इन बैगेज) 1,350 रुपये से शुरू हो रहे हैं। जबकि विदेश जाने के लिए फ्लाइट टिकट की शुरुआत 5,450 रुपये से हो रही है। वैल्यू फेयर (स्टैंडर्ड चेक-इन बैगेज) के साथ घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1,400 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5,550 रुपये से शुरू होता है। वहीं देश में यात्रा करने के लिए बिज़नेस क्लास फेयर में 8,300 रुपये और विदेश के लिए 8,500 रुपये से उपलब्ध है।

क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाला टैक्स कम होगा? क्रिप्टो इंडस्ट्री को आम बजट से है ये बड़ी उम्मीदें

कैसे करें सेल में बुकिंग

अगर आप Time To Travel सेल में टिकट बुक करना चाहते हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जा सकती है। एयरलाइन के मोबाइल ऐप से की गई सभी बुकिंग पर ज़ीरो कन्वीनियंस फीस दी जा रही है। जबकि वेबसाइट पर नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लाइट फेयर के तहत यात्रियों को रियायती दरों पर चेक-इन बैगेज का विकल्प भी मिलेगा। घरेलू उड़ानों के लिए 15 किलोग्राम बैगेज 1,500 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 20 किलोग्राम बैगेज 2,500 रुपये में जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, प्राइम और स्टैंडर्ड सीट्स के साथ हॉट मील्स पर भी 20 प्रतिशत तक की बचत का मौका मिलेगा।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब क्यों है जरूरी? आंकड़ों से समझिए ट्रंप टैरिफ ने कैसे पहुंचाया नुकसान, निर्यात से नौकरी तक असर

एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर NeuPass मेंबर्स के लिए अतिरिक्त ऑफर भी उपलब्ध हैं। इनमें बिज़नेस क्लास किराए पर 25 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। एयरलाइन के बेड़े में शामिल 40 से ज्यादा नए बोइंग 737-8 विमानों में बिज़नेस क्लास सीट्स की सुविधा दी जा रही है।

इसके अलावा छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके आश्रितों के लिए भी स्पेशल रियायती किराए और फायदे दिए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर ईएमआई और Buy Now, Pay Later जैसे फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। चुनिंदा वीज़ा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर घरेलू उड़ानों पर ₹250 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹600 की फ्लैट छूट भी दी जा रही है।