Air India Express PayDay Sale: त्योहारों के सीजन में आम तौर पर फ्लाइट की टिकट महंगी होती है। लेकिन अगर आप इस त्योहार के सीजन या दिवाली पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है। बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए ‘पे डे सेल’ की घोषणा की है। इस सेल में आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर शानदार छूट दी जा रही है। बता दें कि इस सेल में किराए की शुरुआत घरेलू उड़ानों के लिए सिर्फ 1,200 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹3,724 से शुरू हो रही हैं।
कब से कब तक है सेल
इस सेल की शुरुआत 27 सितंबर 2025 से हो गई है। बुकिंग की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है। यात्री इस ऑफर के तहत 12 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं।
Baal Aadhaar Card: घर बैठे बन जाएगा बच्चों का बाल आधार कार्ड, यहां जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
इस सेल में यात्रियों को छूट पाने के लिए प्रोमो कोड ‘FLYAIX’ का इस्तेमाल करना होगा।
घरेलू यात्रा के लिए एक्सप्रेस लाइट कैटेगरी में टिकट की कीमत ₹1,200 से शुरू होती है। हालांकि, इसमें चेक-इन बैगेज की अनुमति नहीं है। वहीं, एक्सप्रेस वैल्यू कैटेगरी की बात करें तो इसमें ₹1,300 से टिकट उपलब्ध हैं इसमें यात्रियों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।
अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए किराए की शुरुआत ₹3,724 (Lite) और ₹4,674 (Value) से होती है।
भारत में शुरू हुई E-Passport की सुविधा, यहां जानें ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस, फीस समेत बाकी डिटेल
Zero Convenience Fee
अगर यात्री एअर इंडिया एक्सप्रेस के मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार की कंविनियंस फीस नहीं देनी पड़ेगी।
एक्स्ट्रा बेनिफिट
इस सेल में चेक-इन बैगेज पर भी विशेष छूट दी जा रही है। घरेलू उड़ानों में 15 किलो तक के चेक-इन बैगेज पर केवल ₹1,500 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलो तक के बैगेज पर ₹2,500 का शुल्क रखा गया है। इसके अलावा, बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20% तक की छूट, मुफ्त ‘Gourmair’ हॉट मील्स, अधिक लेगरूम और प्रायोरिटी बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग जैसी सर्विसेज मिलेंगी।