Ai+ NovaFlip Phone: फ्लिप फोन सेगमेंट में अब तक ऊंचे दाम वाले ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स का कब्जा है। लेकिन लगता है कि अब यह खेल बदलने जा रहा है। Ai+ स्मार्टफोन ने आज प्रीमियम फ्लिप स्मार्टफोन सेगमेंट में NovaFlip लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम रखी गई है।

कंपनी का इरादा बेहतर और हाई-क्वालिटी टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाना है। 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाली यह डिवाइस Ai+ स्मार्टफोन की फ्लैगशिप Nova सीरीज का पहला फोन होगा। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और किफायती कीमत का बैलेंस देखने को मिलेगा।

प्राइवेसी बचाएं! Truecaller से अपना नंबर ऐसे हटाएं, जानें अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका

रियलमी इंडिया के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर माधव सेठ की इस कंपनी ने इस साल जुलाई में दो बजट फोन्स लॉन्च किए थे। Ai+ का कहना है कि कंपनी की योजना Nova Series में फ्लैगशिप फोन लाने की है। इस सीरीज में Nova Pro, Nova Ultra और Nova Flip जैसे हैंडसेट्स लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी का प्लान आने वाले समय में बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की भी है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, NovaFlip स्मार्टफोन NxtQuantum OS के साथ आएगा। दावा है कि सॉफ्टवेयर को इस हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किया गया है कि फोल्ड होने पर भी सभी फंक्शंस अच्छे से काम करें। इसके अलावा फोन में ‘जीरो प्री-लोडेड ब्लोटवेयर, कोई छिपा हुआ ट्रैकर नहीं’ होने का दावा है। कंपनी का कहना है कि यूजर का अपने पर्सनल डेटा पर पूरी तरह से कंट्रोल होगा।

रियलमी ने भारत में लॉन्च किए 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन्स, जानें दाम व सारे फीचर्स

NxtQuantum Shift Technologies के फाउंड और Ai+ Smartphone के सीईओ माधव सेठ ने कहा, ‘फ्लिप स्मार्टफोन लोगों को वे चीजें वापस लाते हैं, जिन्हें वे सच में मिस करते हैं, जैसे कॉम्पैक्ट डिजाइन, फिजिकल इंटरैक्शन और कंट्रोल का अहसास। इसमें एक तरह की नॉस्टैल्जिया है, लेकिन इसके पीछे आज की जरूरत भी है। लोग ऐसे डिवाइस चाहते हैं जो ले जाने में आसान हों, इस्तेमाल में सहज हों और उनका ध्यान लगातार न खींचें।“

उन्होंने कहा, “NovaFlip इस पहचान को आज के मॉडर्न स्मार्टफोन की सभी जरूरतों के साथ जोड़ता है। यह ऐसा फ्लिप फोन है, जो आज की लाइफस्टाइल में फिट बैठता है। मकसद साफ है- डिजाइन एक्सप्रेसिव है और यह उन पलों के लिए बना है, जब आप जल्दी से जुड़ना चाहते हैं या उतनी ही आसानी से डिसकनेक्ट होना चाहते हैं।“ ‘

बता दें कि अभी तक कंपनी ने आने वाले फ्लिप फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसने कहा कि NovaFlip को 40000 रुपये से कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको याद दिला दें कि Ai+ ने भारतीय बाजार में Pulse और Nova 5G के साथ एंट्री की थी। ये दोनों फोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड NxtQ OS के साथ आते हैं।