ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन में न सिर्फ 4 जीबी रैम मिलती है, बल्कि बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में ।
POCO C3 Price
पोको सी3 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 8499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 512 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 9i
Redmi 9i स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। इसकी कीमत 8,799 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए 512 जीबी का एसडी कार्ड लगाने लगा सकते हैं। यह फोन 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 25 प्रोसेसर दिया है।
Infinix Hot 10 Play
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 13+डेप्थ सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6000mAh की बैटरी है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर है।
Realme C11 2021
रियलमी के इस फोन की कीमत 8799 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और यूजर्स जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। Realme इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है।