कोरोना संक्रमण के दस्तक देने के बाद से आपने आखिरी बार सिनेमाघर में कौन सी फिल्म देखी थी, तो उसका जवाब देना बहुत से लोगों के लिए काफी मुश्किल होगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे 4K (4 हजार रेजोल्यूशन पिक्चर क्वालिटी) स्मार्ट टीवी के बारे में, जिनपर फिल्म देखने पर अलग ही आनंद मिलेगा। इतना ही नहीं इनमें अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी है, जो आपको सिनेमा हॉल के जैसा आनंद दे सकती है।
भारत में ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा ऑफलाइन बाजार में बहुत सी 4K (4 हजार रेजोल्यूशन) और अल्ट्रा एचडी क्वालिटी वाली टीवी मिल जाएंगी, जो एकदम सिनेमाघर की क्वालिटी की तरह एकदम साफ पिक्चर दिखाती हैं। इतना ही नहीं इन टीवी पर आप मैच भी देख सकते हैं और थर्ड अंपेयर की तरह हर एक डिटेल को बारीकी से चेक कर सकते हैं।
Mi 4X Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Mi की इस टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और 50 इंच का टीवी अल्ट्रा एचडी (4K) 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Netflix, Disney+Hotstar और Youtube को चलाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट है और क्रोमकास्ट इसके साथ ही आता है। इसमें 60 Hz का स्क्रीन दिया गया है और इसमें 20 W का साउंटआउट दिया गया है।
iFFALCON by TCL Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
टीसीएल द्वारा iFFALCON टीवी बेची जा रही है और इसमें 55 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो Ultra HD (4K) एलईडी स्मार्ट टीवी है। इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसकी कीमत 33999 रुपये है। यह गूगल असिस्टेंट और इनबिल्ट क्रोमकास्ट के साथ आता है। इसका साउंटआउट 24 वाट का है। इसमें भी नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब को चलाया जा सकता है।
Vu Premium Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Vu Premium का 43 इंच का टीवी खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 30999 रुपये है। यह एक 4K टीवी है और इसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। साथ ही इसका साउंडआउट 24वाट का है। में भी अन्य एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की तरह नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स को चलाया जा सकता है।
Realme Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Realme भी दूसरी कंपनियों की तरह 4K स्मार्ट टीवी बेच रही है और इसका साइज 43 इंच का है। इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी कीमत अमेजन पर 29999 रुपये है। इसमें डॉल्बी विजन और एटमॉस का फीचर दिया गया है। साथ ही इसका साउंड आउटपुट 24 W है। एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाली इस टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इनबिल्ट है।