रिलायंस जियो को लगातार टक्कर देने के लिए कंपनियां नए नए प्लान्स लेकर आ रही हैं। अब जियो गीगा फाइबर को टक्कर देने के लिए ACT फाइबर नेट ने धमाकेदार ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1,500GB डेटा फ्री दिया जा रहा है। यह नया ऑफर बेंगलुरू, कोयंबटूर और दिल्ली के यूजर्स को दिया जा रहा है। यह डेटा कुछ सिलेक्टिड प्लान्स में 300GB महीने दिया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एक्स्ट्रा डेटा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 6 महीने या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कर रखा है। इस प्लान की वैधता फरवरी 2019 तक की है। अगर कोई ACT सब्सक्राइबर 6 महीने या एक साल का प्लान लेता है तो एफयूपी लिमिट के साथ डेटा हर महीने अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

बेंगलुरू में इन प्लान्स के साथ मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा: ACT रेपिड प्लस, ACT ब्लैज, ACT एंटरटेनमेंट, ACT स्टोर्म, ACT लाइटनिंग, ACT इनक्रिडेबल, ACT इसेंसिएल, ACT एडवांस और ACT प्रोग्रेस। यह डेटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो 6 महीने या 1 साल का प्लान लेंगे। अगर कोई एक महीने का प्लान लेता है तो उसे कोई एडिशनल डेटा नहीं मिलेगा। अगर कोई 6 महीने या 1 साल का प्लान लेगा तो ACT उससे कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगा। इसके अलावा कई जगह तो ACT वाई फाई राउटर भी फ्री दे रहा है।

ACT फाइबरनेट अपने यूजर्स को फ्री में 6 महीने तक की इंटरनटे सर्विस भी ऑफर कर रही है। 6 महीने या एक साल का सब्सक्रिप्शन एक बार में लेने पर 2 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है। इसके अलावा चेन्नई में ACT 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। इसके अलावा दूसरे ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर जैसे यू ब्रॉडबैंड, एक्सेल ब्रॉडबैंड आदि भी 6 महीने का प्लान एक साथ लेने पर एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर दे रहे हैं।