Acer ने H और S-Series में अपने नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। देश में ऐसर होम एंटरटेनमेंट बिजनस के लाइसेंस वाली Indkal Technologies ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज को डॉल्बी एटमस और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने नई ऐसर स्मार्ट टीवी सीरीज में बेहतर पिक्चर और वीडियो क्वॉलिटी के लिए MEMC टेक्नोलोजी उपलब्ध कराई है। ऐसर ने 32 HD, 43 इंच UHD, 50 इंच UHD, 55 इंच UHD और 65 इंच UHD डिस्प्ले साइज़ वाले टीवी पेश किए हैं।
Acer Smart Tv Price in india
Acer के सभी स्क्रीन साइज़ वाले टीवी को देश में सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट और 4000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी की H और S Series वाले UHD टीवी पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है।
बात करें कीमत की तो 32 इंच वाले एचडी स्मार्ट टीवी को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 43 इंच वाले अल्ट्राएचडी टीवी को 29,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट के 50 इंच वाले UHD टीवी का दाम 34,999 रुपये, 55 इंच UHD टीवी की कीमत 39,999 रुपये और 65 इंच UHD टीवी की कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये सभी टीवी लिमिटेड पीरियड के लिए फेस्टिव सीजन के मौके पर एक स्पेशल लॉन्च ऑफर पर उपलब्ध होंगे।
Acer Smart Tv Specifications
ऐसर के सभी नए स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट Smart Blue Light Reduction टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवी में HLG सपोर्ट के साथ HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा सुपर ब्राइटनेस, ब्लैक लेवल ऑगमेंटेशन, 4K अपस्केलिंग, 2-way Bluetooth, ड्यूल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स ऐसर के इन स्मार्ट टीवी में मिलते हैं। इन सभी टीवी में ऐंड्रॉयड 11 ओएस मिलता है। इनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब, गूगल प्ले, फास्टकास्ट, स्मार्ट प्लेयर जैसे ऐप इंस्टॉल मिलते हैं। H Series के सभी स्मार्ट टीवी में 60W साउंड आउटपुट के साथ Hi-Fi Pro ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
65 इंच अल्ट्राएचडी टीवी में डिजिटल नॉइज़ रिडक्शन, माइक्रो डिमिंग, इंटेलिजेंट फ्रेम स्टेबलाइज़ेशन, सुपर ब्राइटनेस फीचर्स डिस्प्ले में मिलते हैं। बात करें साउंड आउटपुट की तो इसटीवी में 50W के स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं। इस टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और गूगल डुओ के जरिए वीडियो कॉल भी की जा सकती है।