Acer ebii eBike launched: एसर ने अपनी नई ईबाइक ebii नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। नई AI-पावर्ड Acer ebii eBike की बिक्री चुनिंदा मार्केट्स में 2024 की पहली तिमाही से शुरू हगी। बता दें कि दुबई में आयोजित एक सस्टेनेबिलिटी समिट के दौरान एसर की इस ईबाइक को लॉन्च किया गया। इस ईबाइक के साथ ना केवल आप साइकलिंग का मजा ले सकते हैं बल्कि अपने फोन, लैपटॉप समेत कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं। इस ईबाइक में रिमूवेबल बैटरी दी गई है। भारत में इस ईबाइक को लॉन्च करने की कोई जानकारी अभी एसर ने नहीं दी है। हालांकि, एसर की कई दूसरी ईबाइक देश में हाल ही में लॉन्च की गई हैं।

Acer ebii eBike फीचर्स

एसर ईबी एक यूनीक ईबाइक है जो यूजर की मदद के लिए AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करती है। यह ईबाइक Google Maps के जरिए शॉर्ट रूट बताने से लेकर कस्टम राइडिंग मोड और असिस्टमव पैडलिंग का सुझाव भी यूजर को देती है। इस बाइक यूजर की राइडिंग स्टाइल को पहचाने के साथ कुछ समय बाद ज्यादा पर्सनलाइज्ड राइडिंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है।

ebii eBike को यूरोप में 3,999 यूरो के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक में यूनीक ‘एयर फोम’ बेस्ड टायर दिए गए हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह बाइक कभी फ्लैट ना जाए। इस बाइक में ब्लूटूथ लॉक और अनलॉक फंक्शन दिए गए हैं और जैसे ही यूजर बाइक चलाने का मन बनाता है तो यह ऑटोमैटिकली अनलॉक हो जाएगी।

ebii में 460W क्षमता वाली रिमूवेबल Li-ion बैटरी दी गई है जिसके साथ इस बाइक को चार्ज करना आसान हो जाता है। हालांकि, बैटरी एक पावर बैंक के तौर पर काम करती है और इससे फोन, छोटी एक्सेसरीज व लैपटॉप (100W USB PD आउटपुट) तक चार्ज हो सकते हैं। यह बाइक 120 किलोग्राम तक वज़न उठा सकती है। इस बाइक की बैटरी सिर्फ ढाई घंटे में फुल चार्ज होती है और कंपनी का कहना है कि 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड के साथ यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस ईबाइक में 250W हब मोटर दी गई है।

इसके अलावा ebii में कई सारे स्मार्ट सेंसर भी दिए गए हैं जो आसपास मौजूद वाहन जैसे कार को पहचान सकते हैं और लाइट ऑन कर देते हैं ताकि राइडर को सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर मिल सके। इसके अलावा यूजर्स ebiiGo ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप ऐंड्रॉयड व iOS प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध है और ज्यादा पर्सनलाइज्ड राइडिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

Source