दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक ऐप्पल अगले हफ्ते अपना आईफोन 7 लॉन्च करने जा रही है, मगर इसी बीच कंपनी के आईफोन 6 मॉडल में दिक्कत आने शुरू हो गई है। कई यूजर्स का आरोप है कि उनके आईफोन 6 स्मार्टफोन की टच अचानक काम करना बंद कर देती है। उनके मुताबिक कंपनी ने उन्हें डिफेक्टिव स्क्रीन वाला आईफोन 6 स्मार्टफोन दे दिया है। इस सिलसिले में सिलिकॉन वैली फेडरल कोर्ट में ऐप्पल के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
ऐप्पल कंपनी के खिलाफ यह मुकदमा पिछले हफ्ते दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे के मुताबिक ऐप्पल कंपनी आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के खराब मॉडल्स को बेच रही है
जिसका टचस्क्रीन फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा। वकीलों ने कोर्ट से कहा कि अमेरीका में जिसने भी आईफोन6 और आईफोन6 प्लस खरीदा है उनके फोन का टचस्क्रीन फीचर
खराब है। जाहिर है कि स्मार्टफोन का सबसे अहम फीचर टचस्क्रीन ही होता है।
मुकदमे की शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी फोन की इस दिक्कत को ठीक करने के लिए ग्राहकों से चार्ज वसूल रही है, जबकि ऐसा कंपनी की गलती के कारण हुआ है। मुकदमें की मानें तो टचस्क्रीन के लिए जो चिप लगाई जाती हैं वो ठीक से नहीं बनाई गई हैं। जब ऐप्पल से इसबारे में संपर्क करने की कोशिश की गई तो कंपनी ने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया।
Read Also: LG के इस स्मार्टफोन में हैं डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट, जानिए इसकी कीमत
वीडियो में देखिए आईफोन 6 स्मार्टफोन का Review: