Best Compact Smartphones: स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज का दबदबा है। बाजार में अधिकतर लॉन्च हो रहे फोन्स अब बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं। लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे फोन चाहते हैं जिन्हें आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सके। यानी कॉम्पैक्ट डिजाइन और स्क्रीन के साथ इन्हें पकड़ना सुविधाजनक हो। हमने कुछ ब्रैंडेड कॉम्पैक्ट फोन की लिस्ट बनाई है जो बढ़िया और कम्फर्टेबल ग्रिप ऑफर करते हैं। इस लिस्ट में हर बजट के मोबाइल फोन्स (Mobile Phones) शामिल हैं। जानें इनके बारे में…

Nokia 2660 Flip (4,449 रुपये)

नोकिया के इस फीचर फोन को 5000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन से कॉल करने के अलावा टेक्स्ट मैसेज किए जा सकते हैं। हैंडसेट से तस्वीरें भी क्लिक की जा सकती है। नोकिया 2660 फ्लिप में एक टॉर्च और FM रेडियो जैसे फीचर्स हैं। फोन 0.3 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।

इसके अलावा Nokia 2660 Flip में 2.8 इंच डिस्प्ले पैनल और T9 कीबोर्ड दिया गया है।

Moto G14 (8,499 रुपये)

अगर आप एक ब्रैंडेड एंट्री-लेवल स्मार्टफोन चाहते हैं तो मोटो जी14 एक बढ़िया विक्प हो सकता है। Moto G14 में Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर दिया गया है। स्क्रीन की मोटाई 8mm और वजन 177 ग्राम है। डिस्प्ले का साइज़ 6.5 इंच है।

मोटोरोला के इस फोन को पूरी तरह कॉम्पैक्ट नहीं कहा जा सकता है लेकिन 10000 रुपये से कम में अधिकतर फोन 6.67 इंच स्क्रीन के साथ आते हैं। इसलिए मोटो का यह हैंडसेट एक पर्फेक्ट ऑप्शन हो सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Z7 (18,999 रुपये)

आईक्यू Z7 एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है और इसका डाइमेंशन 158.9 x 73.5 x 7.8 mm है। हैंडसेट का वज़न 173 ग्राम है। iQOO Z7 में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है।

OnePlus Nord 2T (28,999 रुपये)

30,000 रुपये से कम में कॉम्पैक्ट फोन लेने की सोच रहे हैं तो शायद आप निराश हों। जी हां, बाजार में 2023 में अब तक कई कोई ऐसा फोन लॉन्च नहीं हुआ है जिसमें 6.3 इंच से छोटी स्क्रीन दी गई हो।

लेकिन पिछले साल यानी 2022 का रिकॉर्ड देखें तो वनप्लस ने 6.43 इंच स्क्रीन वाले OnePlus Nord 2T को लॉन्च किया था। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। आज के हिसाब से देखें तो यह एक पावरफुल चिपसेट है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

लेकिन अगर आप किसी लेटेस्ट फोन की तलाश में हैं तो आप 26,999 रुपये वाले मोटोरोला एज 40 के बारे में सोच सकते हैं। इसमें दी गई 6.55 इंच स्क्रीन के साथ यह कॉम्पैक्ट की कैटिगिरी में तो नहीं आता। लेकिन 167 ग्राम वजन के साथ हल्का है और इसकी ग्रिप काफी सुविधाजनक रहती है।

Samsung Galaxy S22 (49,999 रुपये)

अब बारी है फ्लैगशिप कैटिगिरी के फोन्स की। ‘floating Camera’ डिजाइन ऑफर करने से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन कंपनी का आखिरी फोन था। इस हैंडसेट में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक है।

इसके अलावा गैलेक्सी एस22 सबसे वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप मोबाइल एक्सपीरियंस ऑफर करने वाले फोन में से एक है। हैंडसेट में सैमसंग का Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Google Pixel 8 (75,999 रुपये)

गूगल के इस लेटेस्ट फोन को AI फीचर्स और दमदार हार्डवेयर की जुगलबंदी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कई सारे AI फीचर्स जैसे Magic Editor, Audio Magic Eraser और अपकमिंग Assistant with Bard मिलते हैं।

Google Pixel 8 में 6.2 इंच स्क्रीन दी गई है। फोन का वज़न 187 ग्राम है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 (99,999 रुपये)

इस लिस्ट में शामिल दूसरा फोन है सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 जो फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का आस्पेक्ट रेशिये 22:9 है और इसमें दी गई 6.7 इंच डिस्प्ले साइज में काफी बड़ी दिखती है। लेकिन फोन को फोल्ड करने पर इसका साइज़ आधा रह जाता है और यह फोल्ड होकर आसानी से आपकी पॉकेट में फिट हो जाएगा। स्मार्टफोन में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है।

शानदार डिजाइन के अलावा, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ इस लिस्ट में शामिल यह सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड फोन है। फोन में रियर पर 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Apple iPhone 15 Pro (1,34,900 रुपये)

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच स्क्रीन दी गई है। यह हैंडसेट उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ऐप्पल का कॉम्पैक्ट फॉर्म वाला फोन चाहते हैं। हैंडसेट का वज़न करीब 187 ग्राम है। टाइटेनियम फ्रेम के चलते ऐप्पल का यह आईफोन हल्का रहता है। हैंडसेट में कंपनी ने ए17 प्रो चिपसेट दिया गया है जिसके चलते यह पावरफुल चिपसेट ऑफर करता है।