Tecno Pova 3 7000mAh battery smartphone: Tecno को आमतौर पर किफायती दाम में मिड-बजट फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। Tecno Pova 3 को 2022 में ही लॉन्च किया गया है। अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसे बार-बार चार्ज ना करना पड़े और सिंगल चार्ज में लंबी बैटरी लाइफ मिले तो बढ़िया मौका है। टेक्नो पोवा 3 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सस्ते में लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं बड़ी बैटरी वाले टेक्नो के इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Pova 3: 11,249 रुपये
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2000 रुपये तक की छूट पर लिया जा सकता है।
फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक पर भी लेने का मौका है। टेक्नो के इस हैंडसेट को 697 रुपये की डेबिट कार्ड ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
Tecno Pova 3
टेक्नो के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी है। बैटरी 33W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है। इसमें सुपर कूल टेक्नोलॉजी दी गई है। हैंडसेट 4G VoLTE क्षमता के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। Tecno Pova 3 में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलता है।
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टेक्नो के इस फोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।