6GB RAM Smartphones under 15000: मिड-रेंज़ सेगमेंट में वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर आप इस प्राइस रेंज़ में कम से कम 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि इस रेंज़ में कौन-कौन से स्मार्टफोन्स आपको मिलेंगे। 15,000 रुपये से कम में भारतीय बाजार में ग्राहकों को Realme, Poco के अलावा Oppo और Samsung ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे। देखिए लिस्ट…
Realme Narzo 20 Pro Price in India
रियलमी नार्जो 20 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस Realme Mobile फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर और 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है।
Realme Narzo 20 Pro के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में मिल रहा है। यदि आप 999 रुपये अधिक खर्च कर सकते हैं तो आपको इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट मिल जाएगा।
Poco M2 Price in India
इस Poco Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी, 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Poco M2 के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज इस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, पोको एम2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। आपको 15 हजार रुपये से कम बजट में दोनों ही मॉडल्स मिल जाएंगे।
Samsung Galaxy F41 Price in India
इस Samsung Mobile फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 6000 mAh की दमदार बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
Samsung Galaxy F41 के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है, वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,499 रुपये है। दोनों ही मॉडल आपके बजट से थोड़े महंगे है लेकिन यदि आप अपने बजट को बढ़ाकर 15,500 रुपये तक कर लेंगे तो आपको इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम वेरिएंट मिल सकता है।
6GB RAM Mobiles: Oppo A31 Price in India
इस Oppo Mobile फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4230 एमएएच की बैटरी, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo A31 के दो वेरिएंट हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये तो वहीं इस ओप्पो फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
Realme 7 Price in India
इस Realme Phone में ग्राहकों को 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 5G Smartphones in India: 2020 में लॉन्च हुए Vivo V20 Pro और Moto G 5G समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
Realme 7 के दो वेरिएंट हैं, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं इस Realme Mobile फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 15 हजार रुपये से कम बजट में आपको केवल इस फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही मिलेगा।