64MP camera phone: भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की रेंज बहुत ही बड़ी है, जिसमें 108 MP कैमरा, 64 MP कैमरा, 48 MP कैमरा समेत ढेरों कैटेगरी हैं। इतना ही नहीं अधिकतर फीचर्स तो किफायती सेगमेंट में उपलब्ध हैं। आज हम 64 MP कैमरा के साथ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। Amazon और Flipkart पर यह स्मार्टफोन लिस्टेड हैं।
Samsung Galaxy F41 price
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जरूरत पड़ने यूजर्स 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसकी कीमत 14449 रुपये है।
Realme 7 Pro price
64MP कैमरे के साथ 8 जीबी रैम का ऑप्शन खोज रहे हैं तो रियलमी का यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने 4500 mAh की बैटरी और 65 वाट का सुपर डार्ट चार्जर दिया गया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 17999 रुपये है।
Redmi Note 10S price
Redmi Note 10S को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और यह फोन रेडमी नोट 10 सीरीज का हिस्सा है। इस फोन में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी95 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 33वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसकी कीमत 14999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Vivo Y73 Price
Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक जी95 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है।