Smartphones with 6000mAh Battery: स्मार्टफोन- एक ऐसी डिवाइस जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। हम लगभग हर काम के लिए इस छोटी सी डिवाइस पर निर्भर हैं। Smart Phone ने अलार्म क्लॉक, रिस्ट वॉच जैसे गैजेट्स की ना केवल जगह ले ली। हम इससे अपने बहुत सारे काम जैसे बिल भरना, बैंकिंग, शॉपिंग, इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं। हर यूजर के लिए स्मार्टफोन खरीदते समय अपनी प्राथमिकता होती है। किसी को बढ़िया कैमरा तो किसी को लंबी बैटरी लाइफ, किसी को शानदार डिस्प्ले तो किसी को ज्यादा स्टोरेज चाहिए होती है। लेकिन कई सारे स्मार्टफोन यूजर बैटरी को प्रायोरिटी फीचर्स के तौर पर चाहते हैं। उन्हें एक ऐसे फोन की जरूरत होती है जिसे बार-बार चार्ज ना करना पड़े और इससे लंबी बटैरी लाइफ मिले। हम आपको बता रहे हैं 15000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-3 ब्रैंडेड फोन्स की जिनमें 6000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy M13
सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये तक बैंक डिस्काउंट ऑफर भी है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
सैमसंग का यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में RAM Plusफीचर मिलता है जिसके जरिए रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD इनफिनिटी O डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है।
realme narzo 50A
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये की छूट में लेने का मौका है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
TECNO Pova 5
टेक्नो पोवा 5 स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टेक्नो के इस फोन को ऐमजॉन से खरीदने पर 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा। फोन पर 1000 रुपये तक छूट, बैंक कार्ड के साथ भी मिल जाएगी। इस फोन को नो-क़स्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
टेक्नो पोवा 5 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि 45W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन सिर्फ 23 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। स्मार्टफोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। टेक्नो के इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है।