Smartphones with 6000mAh battery: आजकल बाजार में लॉन्च हो रहे अधिकतर स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। अधिकतर यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते समय बैटरी पर ध्यान देते हैं ताकि इस्तेमाल के दौरान बार-बार चार्जिंग की परेशानी ना झेलनी पड़े। अगर आप भी बड़ी बैटरी क्षमता वाला फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप सैमसंग, टेक्नो और रियलमी के ऑप्शन देख सकते हैं। Samsung Galaxy M33 5G, Tecno Pova 4 और Realme Narzo 50A में 6000mAh की बैटरी दी गई है। जानें इन हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M33 5G: 18,499 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है।

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर कती है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12.0 बेस्ड One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Tecno POVA 4: 11,999 रुपये

टेक्नो पोवा 4 स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है।

टेक्नो का यह हैंडसेट 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो PDAF सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाली 6.8 इंच डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। डिवाइस के ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12.0 के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme narzo 50A: 9,999 रुपये

रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन को 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, बैक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यह दाम 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का है।

रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 60000mAh की बैटरी दी गई है।