5G Smartphones in India: साल 2020 का आखिरी महीने चल रहा है और इस साल भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए कई 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले Mobiles लॉन्च किए गए हैं। टेक्नोलॉजी साल 2020 में एक नए मुकाम पर पहुंच गई है और इस साल कई इनोवेशन देखने को मिले हैं। फिलहाल तो भारत में 5G Network नहीं है लेकिन 8 दिसंबर को India Mobile Congress 2020 में Reliance Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Mukesh Ambani ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि जियो अगले साल 2021 की दूसरी छमाही में अपनी 5जी सर्विस लाने वाली है।

5जी नेटवर्क के भारत में आने से पहले आइए आज आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि 2020 में कौन-कौन से ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं जिनमें ग्राहकों को 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

Moto G 5G Price in India

हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने इस महीने यानी दिसंबर माह के शुरुआत में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लेटेस्ट 5G Mobile मोटो जी 5जी को लॉन्च किया है।

मोटो जी 5जी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस Motorola Mobile फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं।

कुछ अहम खासियतों की बात करें तो मोटो जी 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर Moto G 5G Specifications को पढ़ सकते हैं।

Vivo V20 Pro 5G Price in India

हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में दिसंबर महीने के शुरुआत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी20 प्रो 5जी को लॉन्च किया है। नए Vivo Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है।

इस Vivo Phone को Amazon के अलावा Flipkart और Vivo India ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो वीवो वी20 प्रो 5जी में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस वीवो स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर Vivo V20 Pro Specifications को पढ़ सकते हैं।

OnePlus 8T Price in India

वनप्लस ने अक्टूबर माह में अपने इस दमदार OnePlus Phone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा था। वनप्लस 8टी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।

वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 45,999 रुपये है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.55 इंच फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। इस वनप्लस मोबाइल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर OnePlus 8T Specifications पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord 5G Price in India

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने इस साल जुलाई में अपने इस दमदार फोन को भारत में लॉन्च किया है। इस OnePlus Mobile के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है।

OnePlus Nord Specifications की बात करें तो फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक करें।

Mi 10T Price in India

हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अक्टूबर में भारतीय बाजार में अपनी मी 10टी सीरीज़ के अंतर्गत दो स्मार्टफोन्स मी 10टी प्रो और मी 10टी को लॉन्च किया था। दोनों ही फोन 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं। मी 10टी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।

Mi 10T Pro Price in India

मी 10टी प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ऑरोरा ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर। यदि आप इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Oppo Reno 4 Pro Price in India

हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने इस साल जुलाई में अपने इस 5G Smartphone को भारत में लॉन्च किया था। इस Oppo Mobile फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। Oppo Reno 4 Pro Specifications जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर आप फोन के सभी फीचर्स को पढ़ सकते हैं।

Realme X50 Pro 5G Price in India

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है।

कुछ खास फीचर्स की बात करें तो फोन का डिस्प्ले 180 हर्ट्ज़ सैंपल रेट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन एचडीआर10+ सर्टिफाइड है। Realme X50 Pro 5G Specifications जानने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स विस्तार से पढ़ सकते हैं।

iQOO 3 5G Price in India

आइको 3 के 5जी मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है तो वहीं इस फोन के 4जी मॉडल के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है। याद करा दें कि इस 5जी स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें- Flipkart Mobile Bonanza Sale: इन स्मार्टफोन्स पर है बंपर छूट, होगी 26,601 रुपये तक की बचत

कुछ खास फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, रिस्पांस रेट 180 हर्ट्ज़ है। आइको 3 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू है। iQOO 3 Specifications खरीदने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स को विस्तार से पढ़ सकते हैं।