5G Smartphone under Rs 20,000: भारतीय मोबाइल बाजार में कई 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। यह फोन मिड रेंज से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक कीमत में तक में मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 20 हजार रुपये से कम में कौन-कौन से 5G स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।

सस्ता 5जी स्मार्टफोन (Which is the cheapest 5G phone?)

Realme 8 5G स्मार्टफोन को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें तीन वेरियंट हैं। 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13999 रुपये है। यह एक सस्ता 5जी फोन है। जबकि 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14999 रुपये है, जबकि 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 16999 रुपये है। इस फोन में 1टीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है और फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Realme Narzo 30 Pro 5G, Price Rs 16999

Realme का एक अन्य स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। इस फोन में 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.5 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

OPPO A74 5G, Price Rs 17,990

ओप्पो ए74 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह अमेजन पर 17990 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.49 इंच का फुलएचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है और यह एक 5जी फोन है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

OPPO A53s 5G, Price Rs 14999

ओप्पो का 15000 रुपये से कम में भी एक 5जी स्मार्टफोन मौजूद है। इस फोन की कीमत 14990 रुपये है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसमें 6जीबी रैम है, जबकि 8जीबी रैम के लिए 16990 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।