5G phone under 20000: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्ठफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं। इतना ही नहीं, भारत में कई मोबाइल कंपनियां 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जिसमें से एक फोन वनप्लस नोर्ड 2 हाल ही में लॉन्च किया हुआ था। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 20 हजार रुपये से कम में आने वाले 5G फोन।
Redmi Note 10T 5G
रेडमी नोट 10टी को भारत में इस सप्ताह लॉन्च किया गया था। यह भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन है। इसमें 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसकी शुरुआती कीमत कीमत 13999 रुपये है। रेडमी नोट 10टी के फीचर्स विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।
Realme Narzo 30 5G
realme Narzo 30 5G को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 6 जीबी रैम वाले इस फोन में 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15999 रुपये है।
Realme 8 5G
रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 700 (MT6833) प्रोसेसर पर काम करता है।
OPPO A53
OPPO A53 एक 5जी फोन है और इसकी कीमत 13990 रुपये है। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 5000mah की बैटरी के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A22 5G
सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। साथ ही यह डिस्प्ले नॉच शेप में फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें मीडियटेक Dimensity 700 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ One UI Core 3.1 इंटरफेस दिया गया है।
