पिछले कुछ सालों से गूगल हर साल ‘Year in Search’ रिपोर्ट रिलीज करता है। साल 2025 में भी गूगल ने अपनी लिस्ट रिलीज की। दिग्गज टेक कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में 12 कैटेगिरी में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले ट्रेंड की लिस्ट जारी की। इन कैटेगिरी में मूवी, सेलिब्रिटी, एआई, स्पोर्ट्स, इवेंट्स, मैच, न्यूज इवेंट्स, ट्रैवल, रेसिपी, What is, Meaning, Women’s Cricket और Near Me शामिल हैं। Meaning कैटेगिरी का मतलब उन शब्दों से होता है जिनका अर्थ सबसे ज्यादा गूगल पर साल में सर्च किया गया । इस कैटेगिरी में नंबर 5 पर इस बार है नंबर-5201314
भारत में साल 2025 में लोगों ने ‘ceasefire’ और ‘mockdrill’ जैसे शब्दों को भी सर्च किया। यह सर्च भारत-पाक तनाव के दौरान सबसे ज्यादा सर्च किया।
दुनिया में सबसे ज्यादा किस शख्स को किया गया गूगल पर सर्च, नाम देख चौंक जाएंगे, ये रही पूरी लिस्ट
5201314 का मतलब क्या है?
गूगल के मुताबिक, नंबर 5201314 को इस साल भारतीयों ने गूगल पर खूब सर्च किया। यह एक चीनी इंटरनेट स्लैंग है जिसका मतलब Mandarin भाषा में ‘I love you for a lifetime’ होता है। हो सकता है कि क्रॉस-कल्चरल इंटरनेट ट्रेंड बढ़ने से यह शब्द भारत में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेंड किया हो। और युवा पीढ़ी में ग्लोबल स्लैंग का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा संख्याओं के प्रति लोगों का आकर्षण भी एक कारण है। उदाहरण के लिए, 123 को लंबे समय से युवाओं के बीच ‘I love you’ का न्यूमेरिकल वर्जन माना जाता है।
घर बैठे निपटेंगे ज्यादातर सरकारी काम! डाउनलोड करें ये 5 ऐप्स
चीनी स्लैंग टर्म की शुरुआत
इस कोड की उत्पत्ति चीनी इंटरनेट कल्चर से हुई है जहां संख्याओं का इस्तेमाल प्यार का इजहार करने के लिए किया जाता है। जब ‘520’ बोला जाता है तो यह इसका साउंड मैंडरिन फ्रेज “我愛你” (wō ài nǐ) से मिलती-जुलती है। जिसका अर्थ है “I love you” यानी “मैं तुमसे प्यार करता/करती हूँ।”
अब आते हैं स्लैंग के दूसरे हिस्से पर – 1314। इन अंकों की ध्वनि “一生一世” (yī shēng yī shì) जैसी लगती है जिसका अर्थ है “for a lifetime” यानी “पूरी ज़िंदगी के लिए।” दोनों को मिलाकर (5201314) इसका मतलब होता है- “I love you for a lifetime” (मैं तुमसे पूरी ज़िंदगी प्यार करता/करती हूँ)।
अब आपको पता चल गया होगा कि 5201314 स्लैंग का मतलब आखिर क्या है। अगर आप भी किसी खास शख्स के प्रति अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इसे यूज कर सकते हैं।
