चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने Le Max 2 स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 22999 रुपए कीमत वाला यह स्मार्टफोन मात्र 17,999 रुपए में मिलेगा। ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट LeMall.com पर ही खरीद सकेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि Le Max 2 अब सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर ही नहीं, बल्कि अगले हफ्ते से अमेजन इंडिया और स्नैपडील पर भी मिलेगा। डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर अगल-अलग तारीख पर उपलब्ध होगा।
बता दें कि कीमत में की गई यह कटौती सीमित समय के लिए ही होगी और सिर्फ Le Max 2 के 4GB रैम/32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट पर ही उपलब्ध होगी। जून में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के 4GB रैम/32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। इस तरह 5000 रुपए की कटौती के बाद यह 17,999 में मिलेगा।
किस तारीख को किस वेबसाइट पर :
Flipkart पर यह स्मार्टफोन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाली Big Billion Day सेल के तहत मिलेगा।
Amazon पर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली Great Indian Festival सेल के तहत मिलेगा।
Snapdeal पर यह स्मार्टफोन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाली Unbox Diwali सेल के तहत मिलेगा।
ध्यान रहे कि LeEco ने ऑफिशियल वेबसाइट LeMall.com पर शुक्रवार को एक फ्लैश सेल रखी है, जिसमें 2000 लोगों को वाउचर और 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक वेबसाइट से खरीदारी करने पर 1000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Read Also: Xiaomi ने लॉन्च किए आईफोन 7 की टक्कर वाले दो नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत
Le Max 2 के फीचर्स :
Le मैक्स2 में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Le मैक्स2 में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है और 3000mAh की बैटरी है। मेटल बॉडी से लैस ये फोन 6.0 मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके साथ वीआर हेडसेट आते हैं।
#Superfans, we were in New Delhi yesterday to give you all a surprise! The Le Max2 is now available for just ₹ 17,999. #CelebrateLeMax2 pic.twitter.com/g6NJYqpTn8
— LeEco India (@LeEcoIndia) September 28, 2016
The unexpected moment is always sweeter. Le Max2 now at Rs. 17,999! #Superfans, you know what you have to do. #CelebrateLeMax2 pic.twitter.com/y0x7DCMyv1
— LeEco India (@LeEcoIndia) September 27, 2016