ऑनलाइन सिक्योरिटी और सेफ्टी आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है। हमारे पैसे, फोटो और दूसरे जरूरी डेटा सबकुछ ऑनलाइन है। ऐसे में बहुत ज्यादा जरूरी होता है कि हम अपने अकाउंट्स के पासवर्ड को मजबूत बनाएं। ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड सबसे जरूरी हिस्सा है। जब कभी कोई हमारे कंप्यूटर, स्मार्टफोन और ऑनलाइन अकाउंट्स में सेंध लगाने की कोशिश करता है तब सबसे पहले पासवर्ड ही बचाव होता है। जब कभी कोई हैकर या साइबरक्रिमिनल आपकी निजी जानकारी, पैसा चुराने की कोशिश करता है या फिर आपके अकाउंट को किसी और तरह से नुकसान पहुंचाना चाहता है तो पासवर्ड की मजबूती ही अकाउंट को सिक्योर रखती है।
अगर आपके अकाउंट पासवर्ड मजबूत नहीं है और उनका अंदाजा लगाना बेहद आसान है तो आसानी से कोई भी आपके अकाउंट तक पहुंच सकता है। Nord Password की ‘most common passwords’ की सालाना लिस्ट से खुलासा होता है कि इंटरनेट यूजर्स अब भी बहुत असुरक्षित पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं।
2021 में रिसर्चर ने डेटा को कई वर्टिकल में बांटा था और अलग-अलग देशों के आधार पर स्टैटिस्टिकल ऐनालिसिस परफॉर्म किया। इसके बाद 50 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई थी। आज हम आपको बता रहे हैं भारत में इंटरनेट यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन पासवर्ड के बारे में जिन्हें एक सेकंड से भी कम में हैक किया जा सकता है।
1- Password
2- 123456789
3- 12345678
4- 123456
5- 1234567890
6- 1234567
7- qwerty
8- abc123
9- xxx
10- iloveyou
11- krishna
12- 123123
13- abcd1234
14- 1qaz
15- 1234
16- password1
17- welcome
18- 654321
19- computer
20- 123
21- qwerty123
22- qwertyuiop
23- 111111
24- passw0rd
25- 987654321
26- dragon
27- asdfghjkl
28- monkey
29- abcdef
30- mother
31- password123
32- zxcvbnm
33- sweety
34- samsung
35- iloveu
36- asdfgh
37- qwe123
38- p@ssw0rd
39- hello123
40- 666666
41- asdf1234
42- lovely
43- creative
44- engineer
45- success
46- abcdefgh
47- srinivas
48- prince
49- goodluck
50- master
