5 unique phones launching in india soon: स्मार्टफोन कंपनियां भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की जोरदार तैयारियां कर रही हैं। फोन निर्मता अपने डिवाइसेज में कलर, मटीरियल और डिजाइन को लेकर प्रयोग करती रहती हैं। बाजार में जारी कड़ी प्रतिद्वन्दिता के चलते ही अब यूजर्स को यूनीक लुक वाले स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं। प्रीमियम सेगमेंट के साथ-साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में भी अब शानदार डिजाइन और बढ़िया लुक वाले स्मार्टफोन्स पेश किए जा रहे हैं।

हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हे जल्द ही भारत में यूनीक डिजाइन और फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा।

नथिंग फोन (2ए) प्लस: Nothing Phone (2a) Plus

नथिंग फोन (2ए) प्लस स्मार्टफोन 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नया नथिंग फोन कंपनी के मौजूदा Phone (2a) से डिजाइन में थोड़ा अलग होगा और अपग्रेडेड वर्जन के साथ आएगा।

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 5100mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

Phone 2a की तरह ही आने वाले नथिंग फोन 2ए प्लस में सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph लाइटिंग मिलेगी। नथिंग ने हाल ही में पुष्टि की है कि Phone (2a) Plus में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 Pro चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा आने वाले नए फोन में 12 जीबी तक रैम, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस को 25000 रुपये के आसपास दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।

मोटोरोला एज 50: Motorola Edge 50

मोटोरोला एज50 स्मार्टफोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट-रेजिस्टेंट रेटिंग जैसे फीचर्स होंगे। कंपनी का कहना है कि मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। फोन में वीगन लेदर बैक पैनल और मेटल फ्रेम मिलता है। इस सेगमेंट में आने वाला यह सबसे प्रीमियम लुक वाले फोन में से एक है और इस डिवाइस का दाम Motorola Edge 50 Pro से कम होने की उम्मीद है।

8000 से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 6.74 इंच वाला Realme Narzo N61स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

आईक्यू ज़ेड9एस: iQOO Z9s

आईक्यू ज़ेड9एस के साथ कंपनी कुल दो स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च कर रही है। ऑफिशियल रेंडर्स के मुताबिक, Z9s एक अलग लुक वाला स्मार्टफोन है और उसमें एलईडी फ्लैश के साथ यूनीक कैमरा आइलैंड मिलेगा। इसके अलावा ज़ेड9एस प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च होने की उम्मीद है। ज़ेड9एस प्रो में ज्यादा पावरफुल कैमरा और प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। अभी आईक्यू ने आने वाले इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है।

वीवो वी40 प्रो: Vivo V40 Pro

वीवो अगले महीने अगस्त में Vivo V40 Series के नए स्मार्टफोन्स Vivo V40 और Vivo V40 Pro लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन्स को Zeiss-ट्यून्ड कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो वीवो वी40 प्रो में Zeiss ब्रैंडिंग और एक यूनीक कैमरा आइलैंड के साथ नया लुक मिलेगा। स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रिजस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है।

रियलमी 1 प्रो+:realme 13 Pro+

रियलमी भारत में 31 जुलाई को अपने लेटेस्ट Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। पिछली जेनरेशन फोन्स की तरह ही इन फोन्स में प्रीमियम डिजाइन, कर्व्ड डिस्प्ले और वीगन लेदर बैक पैनल मिलने की उम्मीद है। रियलमी द्वारा इस बार आने वाले स्मार्टफोन्स में नए AI फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

इन डिवाइसेज के अलावा कई और दूसरे फोन्स जैसे Poo M6 Plus, Infinix Note 40X 5G भी भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।