5 upcoming flagship Android smartphones: साल 2024 अब धीरे-धीरे अलविदा कहने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। छोटी-बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने इस साल अपने बजट, मिड-बजट और हाई-एंड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। फेस्टिव सीजन के बाद कई कंपनियां आने वाले वक्त में हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं। फ्लैगशिप डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट भी लॉन्च हो गया है और Qualcom भी 21 अक्टूबर को Snapdragon 8 Elite चिपसेट लॉन्च करेगा। फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ये दोनों चिपसेट काफी महत्वपूर्ण हैं और अब कई नए हाई-एंड स्मार्टफोन्स इन प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।
आज हम बात करेंगे भारत में लॉन्च होने वाले अपकमिंग बहु-प्रतीक्षित फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन की…
शाओमी 15 प्रो: Xiaomi 15 Pro
एक वीबो पोस्ट के मुताबिक, शाओमी 15 प्रो स्नैपड्रैगन 8 Elite के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन कंपनी के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है।
Tecno Spark 30C 5G की भारत में जोरदार एंट्री, इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा
कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच QHD+ रेजॉलूशन स्क्रीन होगी जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। बता दें कि हार्डवेयर और परफॉर्मेंस के आधार पर इसके दुनिया के सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक कहा जा रहा है।
वनप्लस 13: OnePlus 13
वनप्लस के फ्लैगशिप फोन्स को हमेशा ही उनके जबरदस्त हार्डवेयर और प्रीमियम डिजाइन के लिए जाना जाता रहा है। आने वाले वनप्लस 13 को भी लेकर इसी तरह की खबरें हैं। लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। 21 अक्टूबर को होने वाले Snapdragon Summit में क्वालकॉम अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट से पर्दा उठाने वाली है।
लुक और डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 13 में वनप्लस 12 जैसी डिजाइन होगी। हालांकि फोन में नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
वीवो एक्स200 प्रो: vivo X200 Pro
वीवो की X Series के स्मार्टफोन्स ने कैमरा परफॉर्मेंस में नए स्टैंडर्ड तय किए हैं। आने वाले एक्स200 प्रो में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में Zeiss पावर्ड ट्रिपल/क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है जो हाई-रेजॉलूशन अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो कैमरा के साथ आएगा।
X200 प्रो स्मार्टफोन में फ्लैट 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 200MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस हो सकता है।
आईक्यू 13: iQOO 13
आईक्यू 13 स्मार्टफोन इस साल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन हो सकता है। पिछले आईक्यू 12 की तरह ही नए स्मार्टफोन को भी प्रीमियम डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6150mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
आईक्यू 13 ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouch OS 15 के साथ आने वाले शुरुआती फोन्स में से एक हो सकता है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन को पिछले आईक्यू 12 जितनी कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
रियलमी जीटी 7 प्रो: Realme GT 7 Pro
रियलमी को फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए काफी समय बीत चुका है। आने वाला रियलमी जीटी 7 प्रो चीनी स्मार्टफोन कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन हो सकता है। Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 1.5K रेजॉलूशन डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 6100mAh बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की खबरें भी हैं।