4GB Ram Mobile phone under Rs 8000: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको Flipkart पर आने वाले 4जीबी रैम वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हम आपको रेडमी, रियलमी, वीवो, इंनफिनिक्स और जियोनी जैसे ब्रांड के फोन के बारे में बताएंगे।
MOTOROLA E7 Power Price 7,999
MOTOROLA E7 Power को फ्लिपकार्ट से इस कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.51 एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन के बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
REDMI 9i price 7,999
REDMI 9i को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 7999 रुपये है। इस फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme C21 Price 8,999
रियलमी का यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 13+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ आता है।
OPPO A12 Price 8,490
ओप्पो के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 8490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4230 एमएएच की बैटरी दी है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Infinix Hot 10 Price 8,999
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 8990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 6.78 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 16MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर दिया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 5200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।